Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaimoor News: पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल 60 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने की कार्रवाई

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:48 PM (IST)

    मोहनियां में निगरानी विभाग की टीम ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। प्राचार्य ने अतिथि शिक्षक के लंबित वेतन भुगतान के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर निगरानी टीम ने कार्रवाई की और उन्हें रंगेहाथ पकड़ा। प्राचार्य की कार्यशैली पहले से ही विवादित रही है।

    Hero Image
    पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य 60 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, मोहनियां। निगरानी विभाग पटना की टीम ने गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के मछनहटा गांव के समीप अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार को एक अतिथि शिक्षक से 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे कॉलेज में कार्यरत अतिथि शिक्षक के छह माह के लंबित वेतन भुगतान करने के एवज में 60 हजार रुपये की मांग किए थे। शिक्षक ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग पटना कार्यालय में की थी।

    मामले के सत्यापन के बाद यह वरीय अधिकारियों के निर्देश पर निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें दस अधिकारियों को शामिल किया गया था।

    गुरुवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहुंची टीम ने कार्यालय कक्ष में बैठे प्राचार्य डॉ. अजय कुमार को अतिथि शिक्षक से 60 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया। पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार ने बताया कि एनएच 30 मोहनियां आरा पथ के बगल में मछनहटा गांव के समीप अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं।

    जिनका मार्च माह से अगस्त माह तक का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। शिक्षक ने वेतन भुगतान कराने की बात कही तो इसके एवज में कॉलेज के प्राचार्य द्वारा 60 हजार रुपये की मांग की गई। शिक्षक ने निगरानी विभाग कार्यालय पटना में प्राचार्य के खिलाफ शिकायत की। मामले का सत्यापन कराया गया।

    इसके बाद कांड संख्या 82/2025 दर्ज किया गया। उनके नेतृत्व में निगरानी विभाग की टीम गुरुवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहुंची। अपने कार्यालय कक्ष में बैठे प्राचार्य को जैसे ही शिक्षक ने केमिकल लगे नोटों की गद्दी थमाया तभी उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया गया। घूसखोर प्राचार्य से पूछताछ जारी है।

    निगरानी विभाग की टीम उनको लेकर पटना रवाना हो गई। ज्ञात हो को मोहनियां का एकमात्र राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार की कार्यशीली बराबर सवालों के घेरे में रही है। छात्रों के साथ साथ शिक्षकों व कर्मियों से भी उनका व्यवहार अच्छा नहीं था। पिछले साल प्राचार्य की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया था।

    विवाद बढ़ते देख मोहनियां के तत्कालीन एसडीएम राकेश कुमार सिंह पहुंचे थे। तब उन्होंने छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद प्राचार्य को फटकार लगाई थी। कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी थी। लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ।