Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Land Encroachment: इस जिले में भूमि अतिक्रमण के 302 मामले हैं लंबित, DM ने दिया कार्रवाई का आदेश

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:36 PM (IST)

    कैमूर जिले में लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत भूमि अतिक्रमण से जुड़े 302 मामले लंबित हैं। भभुआ में 81 और मोहनियां में 220 मामले हैं। डीएम सुनील कुमार ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। समय पर कार्रवाई न होने पर जुर्माना भी लगाया गया है। 2016 से अब तक 23134 मामलों में से 22750 का निपटारा हुआ है।

    Hero Image
    जिले के विभिन्न अंचलों में भूमि अतिक्रमण के 302 मामले हैं लंबित

    जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले में लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत भभुआ और मोहनियां अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में जिले के विभिन्न अंचल, नगर परिषद और नगर पंचायत के भूमि अतिक्रमण से संबंधित 302 दर्ज मामलों पर कार्रवाई लंबित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में डीएम सुनील कुमार ने सभी लोक प्राधिकार को निर्देश दिया है कि भूमि अतिक्रमण के मामलों में अतिक्रमण हटाते हुए अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

    मिली जानकारी के अनुसार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय भभुआ में 81 व मोहनियां अनुमंडल में 220 मामलों में अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि जिले के विभिन्न अंचल कार्यालयों, नगर पंचायत कार्यालय से जुड़े अतिक्रमण के मामलों को निर्धारित समय अवधि में निष्पादित करना है।

    लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मामलों का समय से निष्पादन सुनिश्चित करें। सीएम डैशबोर्ड, पीएम पोर्टल से प्राप्त आवेदन का संबंधित कार्यालय प्रधान को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

    जिलाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय से जुड़े मामलों के निष्पादन की लगातार समीक्षा जा रही है।

    जिले में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत दर्ज मामलों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा में नहीं होने पर 64 मामलों में 1,38750 रुपये का जुर्माना पदाधिकारियों पर लगाया गया है, जबकि विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अब तक 1,22250 रुपये की वसूली की जा चुकी है। जिले में 2016 से जुलाई 2025 तक 23,134 मामले दर्ज हुए। जिसमें 22,750 का निष्पादन किया जा चुका है।

    अंचलवार लंबित मामले-

    अंचल मामले
    भभुआ 32
    भगवानपुर 12
    चैनपुर 18
    चांद 15
    रामपुर 03
    दुर्गावती 59
    कुदरा 27
    मोहनिया 51
    रामगढ़ 43
    नुआव 37

    comedy show banner
    comedy show banner