Bihar News: पत्नी के 'थोड़ी देर रुको' कहते ही पति ने खो दिया आपा, महिला ने थाने में बताई पूरी कहानी
बिहार के भभुआ की एक महिला ने कहा कि वह घर पर सोई थी। इसी दौरान नशे में आकर उसके पति ने कपड़ा साफ करने को कहा। थकी होने के कारण महिला ने उस समय कपड़े धोने के लिए थोड़ी देर का समय मांगा और कहा कि अभी रुक जाओ। इस पर पति ने हमला कर दिया।

जासं, भभुआ। घर के झगड़े के मामले आए दिन सामने आते हैं। घटना थाना-पुलिस तक पहुंचती है। कहीं वजह छोटी तो कहीं बड़ा मामला होता है। ऐसी ही एक घटना भभुआ से सामने आई है। जहां पति ने पत्नी की नाक काट दी।
थाने में पहुंच पत्नी ने बताई कहानी
दरअसल, भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी राजेश बिंद की पत्नी पूजा देवी ने धारदार हथियार से मारकर नाक काटने व सिर फोड़ने के मामले अपने नशेड़ी पति के विरूद्ध प्राथमिकी कराई है। उसने थाना में प्राथमिकी को दिए आवेदन में सारी बातें लिखीं।
पति ने कहा था, कपड़ा साफ कर दो
महिला ने आरोप में कहा कि वह 25 अप्रैल की शाम चार बजे घर पर सोई थी। इसी दौरान नशे में आकर उसके पति ने कपड़ा साफ करने को कहा। इस पर पत्नी ने थोड़ी देर रुको बोलकर कपड़ा साफ करने की बात कही।
गाली देते हुए गड़ासा से किया प्रहार
थोड़ी देर रुकने की बात सुनते ही नाराज हो कर पति ने गाली देते हुए गड़ासा से पत्नी पर प्रहार कर दिया। इसके चलते उसकी नाक कट गई तथा सिर भी फूट गया। इसके चलते वह बेहोश होकर गिर गई।
मृत समझ घटनास्थल से भाग गया पति
महिला ने बताया कि वारदात के समय कमरा बंद कर मारने के कारण कोई बचाने नहीं आ पाया। बाद में मुझे मृत समझ कर पति दरवाजा खोल कर भाग गया। इसके बाद होश आने पर मैंने अस्पताल में इलाज कराया और थाना में आवेदन दिया।
कई बार पहले भी कर चुका है मारपीट
पीड़िता ने बताया कि इसके पूर्व भी शराब के नशे में कई बार मारपीट किया है तथा जेल भी गया है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।