Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भभुआ में स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहा था मादक पदार्थ का कारोबार, 26 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 5 धराए

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:22 PM (IST)

    लोगों के पास से 26.07 ग्राम हेरोइन की तरह का मादक पदार्थ बरामद किया गया। इसके साथ ही इन लोगों के पास से एक मोबाइल फोन एवं 7600 रुपये नगद भी बरामद किये गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्टेडियम में पूरब दिशा में मौजूद शेड के पास से आरोपितों की गिरफ्तारी हुई।

    Hero Image
    कुदरा में स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहा था हेरोइन का कारोबार, 26 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 5 धराए

    संवाद सूत्र, कुदरा(कैमूर)। स्पोर्ट्स स्टेडियम खेलकूद के लिए होता है, जिससे लोगों की सेहत भी बनती है। हालांकि कुदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित निशान सिंह स्टेडियम में सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले मादक पदार्थ का कारोबार चल रहा था। इस बात की सूचना पर पुलिस ने स्टेडियम में छापेमारी कर पांच लोगों को हेरोइन की तरह के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार किए गए लोगों में कुदरा वार्ड संख्या 9 के गुड्डू सिंह का पुत्र हर्ष कुमार, शिवपुर (चिलबिली) के कपिल बिंद का पुत्र राजेश कुमार, स्व शिवचरण बिंद का पुत्र बजरंगी कुमार व लक्ष्मण बिंद का पुत्र पप्पू बिंद तथा रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव के पारस नाथ पासवान का पुत्र सुधीर कुमार पासवान शामिल बताए गए हैं।

    थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इन लोगों के पास से 26.07 ग्राम हेरोइन की तरह का मादक पदार्थ बरामद किया गया। इसके साथ ही इन लोगों के पास से एक मोबाइल फोन एवं 7600 रुपये नगद भी बरामद किये गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्टेडियम में पूरब दिशा में मौजूद शेड के पास से आरोपितों की गिरफ्तारी हुई।