Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरिया नदी पर बना पुल जानलेवा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Feb 2017 03:03 AM (IST)

    नुआंव-कोचस पथ में भटवलिया एवं सातों एवंती गांव के मध्य में गोरिया नदी पर बना पुल मरम्मति।

    गोरिया नदी पर बना पुल जानलेवा

    कैमूर। नुआंव-कोचस पथ में भटवलिया एवं सातों एवंती गांव के मध्य में गोरिया नदी पर बना पुल मरम्मति के अभाव में दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। पुल का रे¨लग टूटने से कभी भी घटना घट सकती है। वहीं गत वर्ष आए बाढ़ के कारण पुल के दोनों तरफ की सड़क भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण सड़क हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। सातो एवंती गोड़ियारी के सेवा निवृत सैनिक श्री कृष्ण ¨सह बताते हैं कि यातायात के मामले में पिछड़ा नुआंव प्रखंड की पांच पंचायतें क्रमश: एवंती, चंडेश, कोटा, दुमदुमा व मुंखरांव को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने एवं बरसात के दिनों में प्रखंड मुख्यालय से संपर्क बने रहने को ले प्रखंड वासियों की मांग पर निर्वतमान सांसद मुनी लाल राम ने 90 की दशक में अपने कोष से इस पुल का निर्माण कराया था। जिसकी बदौलत आज नुआंव तक पूर्वी पंचायत सरगहां के नाम से परिचित पूर्वी क्षेत्र के लोग आज निजी एवं यात्री वाहनों के द्वारा नुआंव बाजार एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच अपने कार्यों को आसानी से निपटा रहे हैं। 2007 के आस-पास पंचायत समिति से पुल की मरम्मति कराने हेतु एकरार नामा किया गया था। परंतु बाद में कुछ तकनीकी कारणों से पंचायत समिति ने एकरारनामा रद्द कर दिया। इसके बाद आज तक पुल की मरम्मती किसी मद से नहीं की जा सकी। महिला के रमेश ¨सह, कोनहरा के बबन गुप्ता, चंडेश के राम जी साह आदि ने डीएम से पुल की रे¨लग एवं दोनों तरफ टूटी सड़क की मरम्मति कराने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें