Kaimoor News: स्टेशन रोड हो रहा अतिक्रमण का शिकार, फुटपाथ की बदहाली से राहगीर परेशान
मोहनिया में जीटी रोड से स्टेशन जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण से राहगीर परेशान हैं। फुटपाथ पर दुकानों और ठेलों के कारण यात्रियों को चलने में दिक्कत हो रही है जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। नगर पंचायत की अनदेखी के कारण समस्या गंभीर होती जा रही है। लोगों को आने-जाने में भी परेशानी होती है। एसडीएम ने फुटपाथ खाली कराने का आश्वासन दिया है।

जागरण सवाददाता, मोहनिया। जीटी रोड से भभुआ रोड स्टेशन को जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ का फुटपाथ अतिक्रमण का शिकार हो गया है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत इस समस्या को ले गंभीर नहीं है।
फुटपाथ पर ठेले पर दुकानें लगती हैं, जिससे राहगीरों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पथ पर 24 घंटे वाहनों का परिचालन होता है। फुटपाथ की बदहाली प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
चांदनी चौक से भभुआ रोड रेलवे स्टेशन जाने वाले पथ की चौड़ाई कम है। फुटपाथ पर अतिक्रमण से पैदल चलने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। लोग मजबूरी में व्यस्त सड़क पर चलने को मजबूर होते हैं। कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार हुए हैं।
गत वर्ष तीन छात्राएं वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। स्टेशन रोड के दोनों तरफ दुकानें बनी हैं। इसी रोड में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा व कोआपरेटिव बैंक तथा आधा दर्जन एटीएम हैं। इसी रोड पर नगर पंचायत का कार्यालय भी है।
दुकानों के आगे बने फुटपाथ पर एक लाइन से ठेले वाले सब्जी और फलों की दुकान लगाते हैं। स्टेशन रोड में ही लाखों की लागत से बनी सब्जी मंडी वीरान पड़ी है। प्रशासनिक शिथिलता का अतिक्रमणकारी लाभ उठाते हैं।
अगर अतिक्रमण को लेकर सख्ती होती तो सब्जी मंडी में ही सब्जी की दुकानें लगतीं। ऐसे में फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्ति मिलती।
इसी पथ से प्रतिदिन नगर पंचायत के अधिकारी आते जाते हैं लेकिन फुटपाथ की बदहाली पर उनका ध्यान नहीं जाता। जिससे यह समस्या नासूर बन गई है।
नगर पंचायत बनने के बाद भी सड़क व फुटपाथ अतिक्रमण का शिकार है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। विवाद के भय से दुकानों के सामने ठेला लगाने वालों को दुकानदार मना नहीं कर पाते।
इस संबंध में मोहनिया के एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पैदल यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखकर फुटपाथ को खाली कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।