नुआंव बाजार में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन
कैमूर। नुआंव बाजार में कोरोना गाइडलाइन के समुचित पालन न होने की वजह से संक्रमण का खतरा

कैमूर। नुआंव बाजार में कोरोना गाइडलाइन के समुचित पालन न होने की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन द्वारा सप्ताह में अलग अलग दुकानों के खुलने का दिन निर्धारित किया गया है। लेकिन नुआंव बाजार में इसका कोई असर नहीं है । बाजार में प्रतिदिन प्रत्येक दुकान खुल रही है। प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है। ऐसी स्थिति में सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन तो हो ही रहा है, संक्रमण बढ़ने की भी पूरी संभावना है। यदि ऐसा होता है तो प्रशासनिक अधिकारी भी कम जवाबदेह नहीं होंगे क्योंकि सरकारी गाइडलाइन का समुचित पालन कराना प्रशासनिक महकमे की ही जवाबदेही होती है। सुबह सुबह हीं सब्जी मंडी में भरी भीड़ इकट्ठी होती है वह भी बगैर मास्क और शारीरिक दूरी के। दरअसल स्थानीय बाजार में कोई सब्जी मंडी के लिए स्थान निर्धारित नहीं है । मुख्य सड़क के पूरब तरफ खाली पड़ी जमीन पर अस्थाई रूप से स्थानीय व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें सजा ली है । ऐसे समय जब सरकार द्वारा लोगों से पर्याप्त दूरी रखने की हिदायद लगातार दी जा रही है। इस छोटी सी जगह में खरीदारों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है । प्रशासनिक अधिकारी या तो जाते हीं नहीं हैं या जाते हैं केवल डांट फटकार कर छोड़ देते हैं। पदाधिकारियों के हटते हीं फिर से वहीं स्थिति हो जाती है । अगर समय रहते इस तरह की गतिविधियों पर ध्यान नहीं दिया गया तो नुआंव बाजार में कोरोना का संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है।
कोविड केयर सेंटर में सुरक्षा कर्मियों को आग बुझाने की दी गयी जानकारी
संवाद सहयोगी, मोहनियां: :-स्थानीय प्रखंड के कटरा कला गांव में जीएनएम कालेज में बने कोविड केयर सेंटर में सोमवार को सुरक्षा गार्डों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। मोहनियां के अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया की सोमवार को जीएनएम कालेज में बने कोविड केयर सेंटर का फायर ऑडिट किया गया। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा गार्डों को आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का तरीका बताया गया।देश के अन्य राज्यों से अस्पतालों में आग लगने एवं लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं। इसको ध्यान में रखकर कोविड केयर सेंटर का फायर ऑडिट कर सुरक्षा कर्मियों से अग्निशमन यंत्र संचालित कराकर आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।