Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कैमूर के किसान मसाला की खेती कर होंगे मालामाल, नीतीश सरकार 2 किस्तों में देगी 20000 रुपये

    कैमूर जिले के किसान अब धान के साथ मसाला उत्पादन कर आय बढ़ाएंगे। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत 45 हेक्टेयर में धनिया मेथी मंगरैला और अजवाइन की खेती का लक्ष्य है। किसानों को 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान मिलेगा जो दो किश्तों में दिया जाएगा। यह योजना रैयत और गैर-रैयत दोनों किसानों के लिए है।

    By Durgesh Srivastva (Bhagwanpur) Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    अब जिले के किसान करेंगे मसाला की खेती। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भभुआ। धान के कटोरा की पहचान पाने वाले कैमूर जिले के किसान अब परंपरागत खेती के साथ ही मसाला की भी खेती करेंगे।

    मसाला की खेती करने वाले किसानों को लागत खर्च पर अनुदान भी देय होगा। उद्यान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत 45 हेक्टेयर में मसाला उत्पादन करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे किसानों की आय में भी इजाफा होगा। इस संबंध में जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार गौरव ने बताया कि जिले को इस वित्तीय वर्ष में बीज मसाला की खेती में धनिया, मेथी, मंगरैला के अलावा अजवाइन की 45 हेक्टेयर में खेती करने का लक्ष्य मिला है।

    उन्होंने बताया कि योजना का लाभ देने के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत बीज मसाला फसलों के लिए 50 हजार रुपये हेक्टेयर की दर निर्धारित है।

    किसानों को मिलेगा अनुदान

    किसानों को प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। किसानों को अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए 60 : 40 के अनुपात में दो किश्तों में अनुदान दिया जाएगा। किसानों को प्रथम किश्त में 12 हजार रुपये बीज क्रय तथा दूसरी किश्त के रूप में आठ हजार रुपये भौतिक सत्यापन के बाद दिए जाएंगे।

    जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ रैयत व गैर रैयत दोनों प्रकार के किसानों को मिलेगा। बता दें कि कैमूर जिले की पहचान पूरे राज्य में धान के कटोरा के रूप में है।

    कैमूर के मोकरी का उत्पादित चावल प्रदेश ही नहीं देश के कई राज्यों के साथ विदेश तक अपनी खुशबू की सुगंध दे रहा है।