Bihar News: बिहार में बिजली विभाग ने सात उपभोक्ताओं पर लगाया तीन लाख से अधिक जुर्माना
बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन किया गया था। बिहार के कैमूर में जांच की गई तो पता चला कि छापेमारी चैनपुर बाजार के निवासी कतवारू सेठ पिता रामकृत सेठ के ऊपर 52007 रुपये विद्युत बिल बकाया। इसी तरह अलग-अलग मामलों में भी विजली विभाग ने छापेमारी की।

संवाद सूत्र, चैनपुर (कैमूर)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी कर सात उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया गया। जिनके ऊपर जुर्माना लगाया गया। साथ ही चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
छापेमारी दल ने की कार्रवाई
चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह ने बताया कि बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें उनके अलावा इमरान अंसारी सहायक विद्युत अभियंता भभुआ (ग्रामीण) सहित क्षेत्रीय कामगारों के साथ छापेमारी की गई।
52007 रुपये विद्युत बिल बकाया
छापेमारी के क्रम में सर्वप्रथम चैनपुर बाजार के निवासी कतवारू सेठ पिता रामकृत सेठ के यहां जांच की गई, तो पाया गया कि उनके ऊपर 52007 रुपये विद्युत बिल बकाया रहने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था। जिनके द्वारा बिना कनेक्शन विद्युत का उपयोग किया जा रहा था। जिनके ऊपर 65937 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बिना कनेक्शन किया जा रहा था बिजली का उपयोग
चैनपुर बाजार में ही शाहनवाज खान पिता नूर मोहम्मद खान के यहां जांच की गई तो उनके यहां बिना कनेक्शन विद्युत का उपयोग किया जा रहा था। जिनके ऊपर 22944 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। चैनपुर बाजार में ही अबुलैश खान पिता मसलाउद्दीन खान के यहां जांच की गई तो मीटर बाइपास करते हुए विद्युत का उपयोग होता हुआ पाया गया। जिनके ऊपर 15066 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
लगाया गया 29888 रुपये का जुर्माना
इसके बाद नगर पंचायत हाटा में जांच की गई। जहां आरिफ अंसारी पिता इद्रीश अंसारी मीटर बाइपास करते हुए विद्युत का उपयोग करते हुए पाए गए। जिनके ऊपर 29888 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ग्राम मोहम्मदपुर में कैलाश राम को विद्युत चोरी में 170244 रुपये का जुर्माना लगाया गया। ग्राम मोहम्मदपुर में ही रामधनी राम पिता स्व. हरिचरण राम के यहां जांच की गई तो पाया गया कि 90096 रुपये बकाया रहने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था।
ग्राम शुकुलपुर में छापेमारी
जिनके द्वारा चोरी से विद्युत का उपयोग करते हुए पाया गया। जिनके ऊपर 19920 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके बाद ग्राम शुकुलपुर में छापेमारी की गई। जहां रामनाथ राय पिता स्व. गोवर्धन राय के यहां जांच की गई तो उनके द्वारा भी विद्युत का उपयोग चोरी से किया जा रहा था। जिनके ऊपर 12065 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी कर ली गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।