Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण लेने के लिए बनेगा डीपीआरसी भवन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Feb 2019 10:47 PM (IST)

    जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण को लेकर डीपीआरसी (जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर) भवन का जल्द ही निर्माण होगा। इसके लिए विभाग की ओर से हरी झंडी मिल गई। भूमि का भी चयन कर लिया गया है। भवन के निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।

    जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण लेने के लिए बनेगा डीपीआरसी भवन

    जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण को लेकर डीपीआरसी (जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर) भवन का जल्द ही निर्माण होगा। इसके लिए विभाग की ओर से हरी झंडी मिल गई। भूमि का भी चयन कर लिया गया है। भवन के निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, डीपीआरसी भवन बनाने के लिए जिला परिषद बोर्ड की एक एकड़ जमीन को चिह्नित किया गया है। जिसकी स्वीकृति के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीपीआरसी भवन बनाने के लिए जिला परिषद की जमीन को ही प्राथमिकता देनी है। बता दें कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को सशक्त करने को लेकर प्रयासरत है। इसी का एक उदाहरण मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना है। जिसमें अधिकतर कार्य पंचायत के जन प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जा रहा है। इसी प्रकार के कई कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत से लेकर जिला तक के जन प्रतिनिधियों को सशक्त बनाया जा रहा है। डीपीआरसी भवन में होगा प्रशिक्षण- जिला मुख्यालय भभुआ में डीपीआरसी भवन बनाने का उद्देश्य यह है कि जनप्रतिनिधियों को उसी भवन में किसी प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही किसी प्रकार की बैठक भी होगी। एक ही जगह पर प्रशिक्षण व बैठक होने से जनप्रतिनिधियों को सहूलियत होगी। क्या कहते हैं अधिकारी-

    डीपीआरसी भवन के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। जिला परिषद बोर्ड से स्वीकृति मिलने का इंतजार है। जिसके बाद निर्माण के लिए विभाग को भेजा प्रस्ताव जाएगा। जहां से निर्देश मिलते ही भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    - सुधीर कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी