Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा पूजा में डीजे बजाने रोक, शांति समिति की बैठक में एसडीएम ने दिए सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े निर्देश

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:25 PM (IST)

    मोहनियां में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय ने की। अधिकारियों को सतर्क रहने और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। दुर्गापूजा के दौरान डीजे बजाने पर रोक रहेगी और प्रतिमा स्थापना के लिए लाइसेंस जरूरी होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    दुर्गापूजा में नहीं बजेगा डीजे, असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई

    संवाद सहयोगी, मोहनियां। दुर्गापूजा को लेकर अनुमंडल कार्यालय कक्ष व स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मोहनियां के एसडीएम अनिरुद्ध पांडेय व संचालन डीएसपी प्रदीप कुमार ने किया।

    अनुमंडल कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष शामिल रहे। एसडीएम ने अधिकारियों को दुर्गापूजा के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

    अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई

    कहा कि सभी पूजा पंडालों के समीप पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखनी है। अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई करनी होगी। अपने अपने क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने को सभी थानाध्यक्षों को एसडीएम ने निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि पूजा पंडालों के समीप सादे लिबास में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। जिसमें महिला पुलिस भी रहेंगीं। इससे भीड़ में असामाजिक तत्वों को पहचानने में आसानी होगी। मोहनियां थाना में आयोजित बैठक में एसडीएम ने पूजा समिति के पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। बैठक का संचालन थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने किया।

    दुर्गापूजा में डीजे नहीं बजेगा

    एसडीएम ने दुर्गापूजा से संबंधित सरकारी गाइडलाइन से समितियों को अवगत कराया। कहा कि दुर्गापूजा में डीजे नहीं बजेगा। पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है। लाइसेंस में जुलूस के मार्ग का उल्लेख रहता है। उसके अनुरूप ही प्रतिमा विसर्जन जुलूस चलेगा। नए मार्ग से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।

    पूजा के दौरान कोई भी विवादित या भड़काऊ नारा व स्लोगन नहीं लगाना है। जबरन चंदा वसूली करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखना जरूरी है।

    सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं होगा। डीजे संचालकों के साथ प्रशासन बैठक करेगा। जिसमें उन्हें डीजे नहीं बजाने की हिदायत दी जाएगी। अगर डीजे बजा तो संचालकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

    शांति समिति की बैठक में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर, बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ पुष्पलता कुमारी, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष उमा शंकर जायसवाल, पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता काशीनाथ सिंह सहित सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष मौजूद रहे।