कंटेनमेंट व बफर जोन में कोरोना की रोकथाम को प्रशासनिक गतिविधि हुई तेज
किसी के घर से बाहर निकलने पर पुरी तरह लगी रोक पुलिस जवान हर तरह की गतिविधि पर रख रहे नजर - कंटेनमेंट जोन में लगातार किया जा रहा सैनिटाइज जागरण संवाददाता भभु
जिले में कोरोना के 18 पाजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगों में भय व्याप्त है। वहीं कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासन भी पुरी तरह सतर्क है। जिन जगहों पर पॉजिटिव मरीज मिले हैं प्रशासन द्वारा उन स्थानों को सील कर उस जगह को कंटेनमेंट व बफर जोन में बांट दिया गया है। साथ ही उन जगहों पर कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष नजर रखी जा रही है। फिलहाल जिन जगहों पर पाजिटिव मरीज मिले हैं उन क्षेत्रों को सील करते हुए किसी के भी घर से बाहर निकलने पर पुरी तरह रोक लगा दी गई है। साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा माइकिग से लगातार लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है। इसके अलावा रेड जोन एरिया में माइक लगा कर उससे उस क्षेत्र में सब्जी, फल सहित आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति करने वाले दुकानदारों के फोन नंबर की घोषणा बार-बार कराई जा रही है। ताकि किसी को कुछ चीज की जरूरत हो तो वह उस नंबर पर संपर्क कर अपनी जरूरत की सामग्री मंगा सके। इस एरिया में पुलिस जवान मुस्तैदी के साथ तैनात हैं। किसी के बाहर निकलने पर उससे पूछताछ के बाद उसे घर भेज दे रहे हैं। कोई आवश्यक सामग्री लेकर आने वाले वाहनों के लिए ही बैरियर उठाया जा रहा है। अन्यथा अन्य किसी वाहन सवार को नहीं जाने दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा रेड जोन एरिया के एक किमी परिधि में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटा दिया गया है। इससे इन स्थानों पर पुरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन द्वारा उस एरिया की हर गली व नाली सहित भवनों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। सुबह-शाम दोनों समय सफाई कर्मी स्प्रे मशीन के माध्यम से सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं।
----
इंसेट-
मास्क नहीं पहनने वालों को फटकार लगा रही पुलिस
जासं, भभुआ: जिला प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य करने के बाद पुलिस भी इसको लेकर सख्त हो गई है। नगर की सड़कों पर जरूरी कार्य से निकलने वाले लोगों में यदि कोई बिना मास्क के निकल रहा है तो उसे पुलिस जवान फटकार लगा रहे हैं। साथ ही उसे घर से मास्क पहन कर बाहर निकलने की चेतावनी दे रहे हैं। गश्ती कर रही पुलिस यदि बाजार में किसी को बिना मास्क के देख रही है तो उसे पकड़ कर डांटने के बाद चेतावनी दे रही है। पुलिस की इस सख्ती से अब लोग मास्क पहन कर ही बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ लोग गमछा व तौलिया का प्रयोग भी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।