30 जून तक अधिकार अभिलेख की पंजी को करें पूर्ण : डीएम
समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें राजस्व खनन लोक शिकायत निवारण नीलाम पत्र मध निषेध विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई। बैठक में आनलाइन दाखिल खारिज के 21 दिनों से अधिक लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का डीएम ने निर्देश दिया। साथ ही परिमार्जन पोर्टल पर लंबित मामलों के निष्पादन व जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जलस्त्रोतों की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की बात कही।

भभुआ। समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें राजस्व, खनन, लोक शिकायत निवारण, नीलाम पत्र, मध निषेध विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई। बैठक में आनलाइन दाखिल खारिज के 21 दिनों से अधिक लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का डीएम ने निर्देश दिया। साथ ही परिमार्जन पोर्टल पर लंबित मामलों के निष्पादन व जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जलस्त्रोतों की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की बात कही। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीन लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को डीएम ने दिया। अधिकार अभिलेख में सभी पंजियों को निर्धारित तिथि 30 जून तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय भभुआ एवं मोहनिया में प्राप्त आवेदनों की संख्या 15072 है। जबकि निष्पादित आवेदनों की संख्या 14471 व लंबित आवेदनों की संख्या 601 है। इसे जल्द से जल्द निष्पादित करने का आदेश दिया गया। ताकि लोगों को जल्द ही समाधान मिल सके।
अतिक्रमण के कुल मामलों की संख्या 445 है। अतिक्रमणमुक्त मामलों की संख्या 330, अतिक्रमण के लंबित मामलों की संख्या 96 है। इसके अलावा न्यायालय में विचाराधीन मामलों की संख्या 19 है। लोक शिकायत निवारण से संबंधित सीएम डैशबोर्ड पर कुल 26 आवेदन एवं पीएम पोर्टल पर 26 आवेदन हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता प्रभारी राजस्व शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।