Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में तेजी से चल रहा वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन, काम पूरा होने पर BLO को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

    By Ravindra Nath Bajpai Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:54 PM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर रहा है जिसके तहत मतगणना प्रपत्र भरे जा रहे हैं। 25 जून से 26 जुलाई तक प्रपत्र भरने की अवधि है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1216081 मतदाता हैं जिनके लिए 1262 बीएलओ कार्यरत हैं। पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

    Hero Image
    पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, भभुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मतगणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतगणना प्रपत्र भरने की अवधि 25 जून से 26 जुलाई तक निर्धारित की गई है।

    उन्होंने कहा कि निर्धारित समय तक बीएलओ से जैसे ही सभी मतदाता मतगणना प्रपत्र प्राप्त हो जाएं, उसे तुरंत भरकर आवश्यक कागजात एवं फोटो के साथ बीएलओ को उपलब्ध कराना है। यदि आवश्यक कागजात एवं फोटो उपलब्ध नहीं है तो सिर्फ मतगणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दें।

    उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 1216081 मतदाता हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए 1262 बीएलओ को लगाया गया है। जबकि 144 पर्यवेक्षक कार्यरत हैं।

    जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक 277716 फार्म अपलोड किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ की सक्रियता और समर्पण को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने सभी बीएलओ को छह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।