बिहार में तेजी से चल रहा वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन, काम पूरा होने पर BLO को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
भारत निर्वाचन आयोग बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर रहा है जिसके तहत मतगणना प्रपत्र भरे जा रहे हैं। 25 जून से 26 जुलाई तक प्रपत्र भरने की अवधि है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1216081 मतदाता हैं जिनके लिए 1262 बीएलओ कार्यरत हैं। पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, भभुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मतगणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतगणना प्रपत्र भरने की अवधि 25 जून से 26 जुलाई तक निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय तक बीएलओ से जैसे ही सभी मतदाता मतगणना प्रपत्र प्राप्त हो जाएं, उसे तुरंत भरकर आवश्यक कागजात एवं फोटो के साथ बीएलओ को उपलब्ध कराना है। यदि आवश्यक कागजात एवं फोटो उपलब्ध नहीं है तो सिर्फ मतगणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दें।
उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 1216081 मतदाता हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए 1262 बीएलओ को लगाया गया है। जबकि 144 पर्यवेक्षक कार्यरत हैं।
जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक 277716 फार्म अपलोड किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ की सक्रियता और समर्पण को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने सभी बीएलओ को छह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।