Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार देगी आर्थिक सहायता, बस करना होगा ये काम

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:24 PM (IST)

    भभुआ से खबर है कि बिहार भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए सरकार आर्थिक मदद देगी। सरकारी कॉलेज में एडमिशन होने पर श्रमिकों के बच्चों को ये लाभ मिलेगा। श्रम अधीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि श्रमिकों के बच्चों के लिए 14 योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें शिक्षा के लिए मदद भी शामिल है।

    Hero Image
    श्रमिकों के बेटा-बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने में मिलेगी आर्थिक मदद

    जागरण संवाददाता, भभुआ। बिहार भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित श्रमिकों के बेटा-बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। उन्हें सरकारी संस्थानों में नामांकन मिलने पर लाभ दिया जाएगा।

    इस संबंध में श्रम अधीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि बिहार भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित श्रमिकों के बेटा-बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही साइकिल क्रय, भवन मरम्मत अनुदान योजना, औजार क्रय अनुदान योजना, विवाह के लिए वित्तीय सहायता योजना सहित 14 योजनाओं को लाभ दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रम अधीक्षक ने बताया कि जिले में 72,499 श्रमिकों का निबंधन है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पाने के लिए श्रमिक की सदस्यता कम से कम एक पूर्ण होना अनिवार्य है। योजना का लाभ पाने के लिए निर्धारित सदस्यता की अवधि पूरा होने पर लाभ मिलेगा। बेटा-बेटियों को आईआईटी, आईआईएम को पूरा करने के लिए ट्यूशन फीस, बीटेक अथवा समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की जाती है।

    इसके अलावा सरकारी पॉलिटेक्निक नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्ययन के लिए एकमुश्त दस हजार रुपये, सरकारी आईटीआई कोर्स के लिए एकमुश्त पांच हजार की सहायता राशि की मदद की जाती है। श्रम अधीक्षक ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए बोर्ड का सदस्य रहना आवश्यक है।

    निबंधन के बाद ही किसी भी योजना की सहायता प्राप्त हो सकेगी। बिहार भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले श्रमिक ही सदस्य होंगे। लेकिन 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले श्रमिक निबंधित नहीं हो सकते है।

    निबंधित श्रमिकों को मिलेगा इन योजनाओं का लाभ-

    1. भवन मरम्मति अनुदान योजना

    2. साइकिल क्रय अनुदान योजना

    3.औजार क्रय अनुदान योजना

    4. मृत्यु लाभ

    5.दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता

    6. लाभार्थी की चिकित्सा सहायता

    7. विवाह के लिए वित्तीय सहायता

    8. पेंशन

    9. मातृत्व लाभ

    10. दिव्यांगता पेंशन

    11. पारिवारिक पेंशन

    12. नकद पुरस्कार

    13. शिक्षा के वित्तीय सहायता

    14. पितृत्व लाभ

    जिले में निबंधित श्रमिकों की संख्या

    प्रखंड निबंधित श्रमिकों की संख्या
    अधौरा 2081
    भभुआ 11947
    भगवानपुर 5824
    चैनपुर 7435
    चांद 4801
    दुर्गावती 5693
    कुदरा 4523
    मोहनियां 11823
    नुआंव 5682
    रामगढ 6711
    रामपुर 5081
    भभुआ नगर परिषद 497
    मोहनियां नगर पंचायत 401