गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों को अनुदान पर मिलेगा मालवाहक वाहन
वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य स्कीम मद से गेंदा की खेती करने के लिए सभी प्रखंड क्षेत्र में 25 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला हुआ है। खेती करने वाले किसानों से विभाग ने पूर्व में आनलाइन आवेदन लिया था। प्राप्त आवेदन में से उद्यान विभाग के द्वारा 53 किसानों को खेती के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले में गेंदा फूल की खेती करने के लिए 25 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है। गेंदा फूल की खेती करने के लिए किसानों को अनुदान भी देय है। साथ ही गेंदा फूल को मंडी तक ले जाने की सुविधा के लिए मालवाहक वाहन भी अनुदान पर मिलेगा।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य स्कीम मद से गेंदा की खेती करने के लिए सभी प्रखंड क्षेत्र में 25 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला हुआ है। खेती करने वाले किसानों से विभाग ने पूर्व में आनलाइन आवेदन लिया था। प्राप्त आवेदन में से उद्यान विभाग के द्वारा 53 किसानों को खेती के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
गेंदा फूल की खेती करने वाले किसान को गेंदा के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बता दें कि जिले के किसानों के द्वारा गेंदा के फूल की बिक्री मुडेश्वरी धाम सहित वाराणसी में होने के चलते पूरे साल गेंदा के फूल सहित अन्य फूल की मांग रहती है। गेंदा फूल की खेती करने से जिले के किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।
अब जिले के किसान परंपरागत खेती के साथ ही फल, फूल के अलावा सब्जी की खेती कर रहे हैं। गेंदा फूल की खेती करने पर मिलेगा अनुदान- गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों को मांग के अनुरूप पौधे अनुदानित दर पर दिए जा रहे हैं।
गेंदा फूल की खेती के लिए इकाई लागत 80 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर है। जिस पर किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। किसानों को 40 हजार रूपया प्रति हेक्टेयर अनुदान मिलेगा। किसानों को प्रति हेक्टेयर 28 हजार पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
क्या कहते पदाधिकारी
गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों को अनुदान पर मालवाहक वाहन मिलेगा। वाहन की वास्तविक राशि पर 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा। मालवाहक वाहनों को देने का लक्ष्य राज्य मुख्यालय से निश्चित किया जाएगा। डा. अभय कुमार गौरव जिला उद्यान पदाधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।