Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhabhua News: भभुआ में मिट्टी की जांच कर 310 किसानों को दिया गया मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पढ़ें किस प्रखंड में कितना हुआ वितरण

    By Ravindra Nath BajpaiEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 05:15 PM (IST)

    Soil Health Card Bhabhua कैमूर जिले में खेतों की मिट्टी की जांच का कार्य प्रयोगशाला में निशुल्क किया जा रहा है। मिट्टी जांच कर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के 310 किसानों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। 585 मिट्टी के नमूनों की जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है।

    Hero Image
    भभुआ में बांटे गए मृदा स्वास्थ्य कार्ड (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भभुआ। कैमूर जिले में खेतों की मिट्टी की जांच का कार्य प्रयोगशाला में निशुल्क किया जा रहा है। मिट्टी जांच कर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के 310 किसानों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले को मिट्टी जांच के मिले लक्ष्य के तहत 585 मिट्टी के नमूनों की जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है। सहायक निदेशक रसायन नईम नोमानी ने बताया कि कैमूर जिले को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4120 खेतों की मिट्टी की जांच करने का लक्ष्य मिला हुआ है। प्राप्त लक्ष्य के तहत 585 मिट्टी के नमूनों की जांच करने के साथ ही 310 किसानों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है।

    उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों की मिट्टी जांच के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है। कोई भी किसान प्रयोगशाला में मिट्टी की जांच करा सकते हैं। सहायक निदेशक ने कहा कि मिट्टी की 12 पैरामीटर की जांच की जाती है। जिसमें पीएच, ईसी, जैविक कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटास, सल्फर, जिंक, बोराेन, आयरन, मैंगनीज, कापर शामिल है।

    जिले में प्रखंडवार मिट्टी जांच को प्राप्त लक्ष्य-

    प्रखंड - मिट्टी जांच का लक्ष्य

    अधौरा- 358

    भभुआ- 394

    भगवानपुर- 366

    चैनपुर- 370

    चांद- 376

    दुर्गावती- 372

    कुदरा- 370

    मोहनियां- 376

    नुआंव- 372

    रामगढ- 392

    रामपुर- 374

    प्रखंडवार किसानों में दिया मृदा स्वास्थ्य कार्ड

    प्रखंड - वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्ड

    अधौरा-25

    भभुआ- 88

    भगवानपुर-14

    चैनपुर- 15

    चांद-00

    दुर्गावती-00

    कुदरा- 12

    मोहनियां-39

    नुआंव- 35

    रामगढ- 28

    रामपुर- 54

    अब तक प्रखंडवार मिट्टी के नमूनों की हुई जांच की संख्या-

    प्रखंड - जांच किए गए मिट्टी के नमूनों की संख्या

    अधौरा- 79

    भभुआ- 169

    भगवानपुर- 47

    चैनपुर- 40

    चांद- 33

    दुर्गावती- 25

    कुदरा- 12

    मोहनियां- 63

    नुआंव- 35

    रामगढ-28

    रामपुर- 54

    यह भी पढ़ें

    Lakhisarai Firing: लखीसराय फायरिंग का कुछ ही देर में हो गया खुलासा, सनकी ने इस वजह से पूरे परिवार पर बरसा दीं गोलियां

    Jamui News: जमुई में रडार पर हैं कई थानेदार, खनन पदाधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी रखी जा रही नजर