Bihar News: सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, बीज खरीदने पर मिलेगी 75% की छूट
भभुआ में सब्जी विकास योजना के तहत किसानों को अनुदानित दर पर बीज और पौधे मिलेंगे। उद्यान विभाग ऑनलाइन आवेदन ले रहा है। रबी और गर्मी की सब्जियों की खेती के लिए यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 में किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। किसानों को 75% तक का अनुदान मिलेगा जिससे वे विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती कर सकेंगे।

जागरण संवाददाता, भभुआ। सब्जी की खेती करने के लिए किसानों को सब्जी विकास योजना के तहत अनुदानित दर पर पौधे व बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना का लाभ लेने वाले किसानों से उद्यान विभाग ऑनलाइन आवेदन ले रहा है।
उद्यान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीज के अलावा किसानों को रबी व गरम सब्जी की खेती के लिए अनुदान पर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार गौरव ने बताया कि सब्जी विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में रबी व गरम की खेती करने वाले किसानों को अनुदानित दर पर पौधे व बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सब्जी उत्पादक किसानों को संकर सब्जी के पौधे के साथ-साथ संकर सब्जी के बीज, प्याज के बीज उपलब्ध कराकर क्षेत्रफल का विस्तार कर उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि कर किसानों की आय में वृद्धि करना है। जिले में 170 हेक्टेयर में सब्जी की खेती का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत इच्छुक सब्जी उत्पादक किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर संकर बीज व पौधे उपलब्ध कराए जाने हैं। सब्जी विकास योजना के तहत 12 हजार ब्रोकली के पौधे, 12 हजार शिमला मिर्च के पौधे, 8 हजार टमाटर के पौधे, 12 हजार फूलगोभी के पौधे और 12 हजार पत्तागोभी के पौधे उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा 20 हेक्टेयर में हरा मटर, गाजर, बैगन और 35 हेक्टेयर में कद्दू, तोरई और करेला की खेती का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना के तहत किसानों को कम से कम 25 डिसमिल और अधिकतम एक हेक्टेयर में खेती के लिए लाभ दिया जाएगा। सभी पौधों की इकाई लागत 3 रुपये है।
किसानों को प्रति पौधा 2.25 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। प्रत्येक किसान को विभिन्न चिह्नित सब्जियों के न्यूनतम एक हजार और अधिकतम दस हजार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।