Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana का लाभ उठाने वाले 300 से अधिक लोगों पर एक्शन, ये है पूरा मामला

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 03:16 PM (IST)

    बिहार के भभुआ जिले में पीएम आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए मिलने वाली राशि लेने के बाद भी आवास पूरा नहीं करने वाले 331 लाभार्थियों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है। सबसे अधिक 160 लाभार्थी अधौरा प्रखंड के हैं। इन दोनों वित्तीय वर्ष में स्वीकृति प्राप्त 576 आवास को पूर्ण नहीं किया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भभुआ। बिहार के भभुआ जिले में पीएम आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए मिलने वाली राशि लेने के बाद भी आवास पूरा नहीं करने वाले लाभुकों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।

    राशि वसूली को लेकर अब तक 331 लोगों पर नीलाम पत्र वाद विभाग के द्वारा किया गया है। सबसे अधिक 160 लाभुक अधौरा प्रखंड के हैं। इन दोनों वित्तीय वर्ष में स्वीकृति प्राप्त 576 आवास को पूर्ण नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमआइएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में वित्तीय 2016-17 से 2021-22 में 47436 आवास को बनाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रखंडवार स्वीकृति प्रदान की गई थी।

    स्वीकृति प्राप्त आवास के लाभुकों को राशि भी उपलब्ध करा दी गई थी। राशि लेने के बाद भी आवास को निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।

    कार्रवाई के क्रम में 331 लाभुकों खिलाफ नीलाम पत्र वाद को दायर किया गया है। नीलाम पत्र वाद दायर करने से पूर्व इन सभी को उजाला व लाल नोटिस भी देकर आवास पूर्ण करने की अपील भी की गई थी। 41 लाभुकों से राशि वसूली की कार्रवाई की गई है।

    इन जगहों पर वाद किया गया है नीलाम पत्र

    • एमआइएस पदाधिकारी ने बताया कि अधौरा प्रखंड में 160, भभुआ में 46, भगवानपुर में 27, चैनपुर में 0, चांद में 0, दुर्गावती में 4, कुदरा में 29, मोहनियां में 10, नुआंव में 14, रामगढ में 15, रामपुर में 26 लोगों पर नीलाम पत्र वाद किया गया है।
    • अधौरा में नौ, भभुआ में 0, भगवानपुर में 0, चैनपुर में 6, चांद में 8, दुर्गावती में 2, कुदरा में 1, मोहनिया में 0, नुआंव में चार, रामगढ में नौ, रामपुर में दो लाभुकों से राशि वसूली की गई है।

    पीएम आवास की सूची में नाम जोड़वाने को अनुसूचित महिलाएं लगा रहीं गुहार

    उधर, नारदीगंज (नवादा) प्रखंड के हंडिया पंचायत के जहानपुर गांव के अनुसूचित परिवार पीएम आवास की सूची में नाम जोड़ने के लिए आस लगाए हुए हैं।

    इस गांव की लाभुक झूलन मांझी की पत्नी चमेली देवी, कारा मांझी की पत्नी वसंती देवी, पंकज मांझी की पत्नी सरिता देवी, बनारस मांझी की पत्नी पानो देवी, छोटू मांझी की पत्नी कंचन देवी समेत अन्य लाभुकों ने कहा कि हमलोग अनुसूचित जाति के हैं।

    मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। रोजगार के अभाव में सहरसा, दरभंगा के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित ईंट भट्ठा पर कार्य कर रहें हैं।

    जब जानकारी प्राप्त हुई कि पीएम आवास योजना के तहत लाभुकों का आवास के लिए सूची तैयार हो रही है। इसके लिए जाब कार्ड भी बन रहा है। तब यह लाभ लेने के लिए गांव आए हैं। जॉब कार्ड भी बन गया है।

    इसके लिए सभी तरह का कागजात रखे हुए हैं। ताकि आवास के लिए सूची में नाम जुट जाए। लेकिन काम छोड़कर आने के बाद भी अभी तक नाम नहीं जुट पाया है। जिससे चिंता बढ़ी हुई है। 

    यह भी पढ़ें-

    PM Awas Yojana: जल्द करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी 2.50 लाख रुपये तक की सब्सिडी; जानिए पात्रता और प्रक्रिया

    खुशखबरी! भभुआ के 20922 लोगों को मिलेगा खुद का घर; शुरू हुआ पीएम आवास के सर्वे का काम