Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    107 व 116 धारा में नामित व्यक्तियों को भरना होगा बांड

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 06:03 PM (IST)

    कैमूर। सदर अनुमंडल अंतर्गत स्थित सभी थानों में तिथिवार शिविर न्यायालय का आयोजन किया जायेगा

    कैमूर। सदर अनुमंडल अंतर्गत स्थित सभी थानों में तिथिवार शिविर न्यायालय का आयोजन किया जायेगा। इसको ले प्रशासन ने तिथि का निर्धारण भी कर दिया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद ने बताया विज्ञप्ति सभी थानों को प्रेषित कर दी गयी है। शिविर न्यायालय को आयोजित करने का उद्देश्य दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व में विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखना है। शिविर में धारा 107/116 दं0प्र0सं0 में नामित व्यक्तियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बांड भरवाया जायेगा। एसडीओ ने थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया है कि वे स्थानीय चौकीदार से उन नामित व्यक्तियों को सूचना भेजवा दे जिन्होंने बांड दाखिल नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस दिन किस थाना में आयोजित होगा शिविर न्यायालय -

    सोनहन - 6 अक्टूबर - 10 से एक बजे तक

    भभुआ- 6 अक्टूबर - 2.30 अप. से अप. 5.30

    चैनपुर - 7 अक्टूबर- पूर्वा 10 बजे से अप एक बजे

    भगवानपुर-7 अक्टूबर- 2.30 अप. से अप. 5.30

    चांद - 8 अक्टूबर- पूर्वा 10 बजे से अप एक बजे

    comedy show banner
    comedy show banner