Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमूर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पुलिस जांच में जुटी

    कैमूर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या में थाना क्षेत्र के ग्राम डीहा में 25 अगस्त 2025 कि शाम सात बजे छत की कुंडी में लटका हुआ 1 शव बरामदगी के मामले में मृतक के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    By Rakesh Kumar Sinha (Chainpur) Edited By: Radha Krishna Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:35 PM (IST)
    Hero Image
    प्रेम प्रसंग में हुई है पुत्र की हत्या पिता का आरोप दर्ज कराई प्राथमिकी

    संवाद सूत्र, चैनपुर(कैमूर)। थाना क्षेत्र के ग्राम डीहा में 25 अगस्त 2025 कि शाम सात बजे छत की कुंडी में लटका हुआ 1 शव बरामदगी के मामले में मृतक के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिए गए आवेदन में ग्राम डीहा के निवासी जितेंद्र गौड़, पिता राम मूरत गौड़ के द्वारा बताया गया है प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर संयोजित तरीके से जितेंद्र गौड़ के पुत्र सूरज कुमार को बुलाकर हत्या करने के बाद शव कुंडी से लटका दिया गया है।

    मामले में मृतक के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए बताया गया है गांव के ही दो लड़कियों के द्वारा बहने से अपने घर में बुलाया गया, जिसके बाद सुंयोजित तरीके से अपने परिवार वालों के साथ मिलकर युवक की जमकर पिटाई की गई अधमरा होने की स्थिति में गांव के ही ठाकुर साह के घर में जिसमें कोई नहीं रहता है उसके छत की कुंडी में गले में फंदा लगाकर लटका दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई उक्त लोगों के द्वारा पूरा कार्य षड्यंत्र के तहद किया गया है।

    बता दें की 25 अगस्त 2025 की रात 9:00 बजे के करीब चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम डीहा में ठाकुर साह का एक पुराना मकान जिसमें पशुओं के लिए चारा आदि रखा हुआ रहता है, उसमें सूरज कुमार नाम के युवक का शव छत की कुंडी के सहारे लटका हुआ मिला था। मृतक एवं उसका पूरा परिवार नगर पंचायत हाटा में ठेला पर फल आदि बेचने का कार्य करते थे।

    जिस दिन शव बरामद हुआ है, शाम के पहर हाटा से दुकानदारी करने के बाद वह घर लौटा था, शाम 7 बजे के करीब यह घटना सामने आई थी, 9 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी जिसके पास पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था, घटना के दो दिन के बाद चैनपुर थाने में मृतक के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है।

    वही इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया छत की कुंडी के सहारे लटके युवक के शव के मामले में जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता है तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं फॉरेंसिक से ही पूरे मामले का खुलासा होगा, पिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में जांच पड़ताल जारी है।