Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमूर में 842 आंगनबाड़ी केंद्रों को भवन का इंतजार, किराए पर संचालित हो रहे केंद्र

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:55 PM (IST)

    कैमूर जिले में बाल विकास परियोजना के तहत 1749 आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं जिनमें से 842 किराए के भवनों में संचालित हैं। इन केंद्रों पर 6 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा और पोषण दिया जाता है साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाओं को भी योजनाओं के तहत लाभ मिलता है।

    Hero Image
    जिले के 842 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास नहीं है अपना भवन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले में बाल विकास परियोजना से 1749 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है। इनमें से 842 केंद्रों के पास अपना भवन नहीं है। इन सभी भवनों का संचालन किराए के भवन में किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर 6 वर्ष तक के बच्चों को बुनियादी शिक्षा दी जाती है। साथ ही बच्चों को पौष्टिक आहार भी दिया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती और धातृ महिलाओं के लिए भी कई तरह की योजनाओं के साथ पोषण का भी वितरण किया जाता है।

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। विभाग के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है। बावजूद जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 842 केंद्रों के अपना भवन आज तक हो सका है।

    क्या कहती हैं पदाधिकारी

    जिले में किराए के भवन के संबंध में राज्य मुख्यालय को पत्राचार के माध्यम से सूचना दी गई है। जो किराया मिलता है उसके अनुसार केंद्रों का संचालन कराया जा रहा है। - रेखा कुमारी, डीपीओ आइसीडीएस

    जिले में संचालित आगनबाड़ी केंद्रों की संख्या

    प्रखंड संचालित केंद्रों की संख्या
    अधौरा 64
    भभुआ 285
    भगवानपुर 100
    चैनपुर 204
    चांद 151
    मोहनियां 244
    दुर्गावती 155
    कुदरा 179
    नुआंव 126
    रामगढ 151
    रामपुर 105

    शहरी क्षेत्र में किराए पर संचालित केंद्रों की संख्या

    प्रखंड केंद्रों की संख्या
    अधौरा 00
    भभुआ 28
    भगवानपुर 00
    चैनपुर 8
    चांद 00
    मोहनियां 17
    दुर्गावती 00
    कुदरा 16
    नुआंव 00
    रामगढ 10
    रामपुर 00

    ग्रामीण क्षेत्रों में किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या

    प्रखंड केंद्रों की संख्या
    अधौरा 14
    भभुआ 116
    भगवानपुर 18
    चैनपुर 93
    चांद 87
    मोहनियां 118
    दुर्गावती 81
    कुदरा 54
    नुआंव 84
    रामगढ 67
    रामपुर 33