Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सासाराम स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य को ले आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 20 Aug 2019 06:29 AM (IST)

    मुगलसराय मंडल के सासाराम रेलवे स्टेशन पर 17 अगस्त से 3 सितंबर तक होने वाली नन-इंटरलॉकिग कार्य के कारण इस रेलखंड पर आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अस्थाई तौर पर रद किया गया है। जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

    सासाराम स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य को ले आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद

    मुगलसराय मंडल के सासाराम रेलवे स्टेशन पर 17 अगस्त से 3 सितंबर तक होने वाली नन-इंटरलॉकिग कार्य के कारण इस रेलखंड पर आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अस्थाई तौर पर रद किया गया है। जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि मुगलसराय रेलमंडल के सासाराम स्टेशन पर 17 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रीएनआइ, 26 अगस्त से 28 अगस्त तक एनआइ एवं 29 अगस्त से 3 सितंबर तक पीआरडी का कार्य किया जाना है। इस कारण सासाराम से गुजरने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अस्थाई तौर पर रद किया गया है। जिसमें बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर, आरा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर, सासाराम से खुलने वाली आरा सासाराम पैसेंजर, पटना एवं सासाराम से खुलने वाली पटना सासाराम पैसेंजर, पटना और भभुआ रोड से खुलने वाली पटना भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस (भाया गया), पटना भभुआ रोड से खुलने वाली पटना भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस (भाया आरा), रांची से खुलने वाली रांची आरा एक्सप्रेस एवं आसनसोल वाराणसी पैसेंजर का नाम शामिल है। 22 अगस्त से 28 अगस्त तक बरकाकाना से खुलने वाली 53625 बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर तथा 23 अगस्त से 29 अगस्त तक वाराणसी से खुलने वाली 53626 वाराणसी बरकाकाना एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा। 24 अगस्त से 3 सितंबर तक आरा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 54271 व 54272 आरा पंडित दीनदयाल पैसेंजर, 24 अगस्त से 3 सितंबर तक आरा एवं सासाराम से खुलने वाली 54273 व 54274 आरा- सासाराम, सासाराम-आरा पैसेंजर का परिचालन रद रहेगा। 24 अगस्त से 3 सितंबर तक पटना एवं सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 53211 व 53212 पटना-सासाराम एवम सासाराम- पटना पैसेंजर,24 अगस्त से 3 सितंबर तक पटना और भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13249 व 13250 पटना- भभुआ रोड, भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (भाया आरा), 25 अगस्त से 28 अगस्त तक पटना व भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13343 व 13244 पटना-भभुआ रोड, भभुआ रोड- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (भाया गया) का परिचालन रद रहेगा। 24 अगस्त से 31अगस्त को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18640 रांची- आरा एक्सप्रेस तथा 25 अगस्त से 1 सितंबर को आरा से खुलने वाली 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस, 25 अगस्त से 28 अगस्त तक आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर एवं 26 अगस्त से 29 अगस्त तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63554 वाराणसी- आसनसोल पैसेंजर का परिचालन रहेगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर अस्थाई तौर पर आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जिसमें कैमूर जिला के भभुआ रोड स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी होगी क्योंकि इस रेलखंड पर यहां से पूरब व पश्चिम दिशा में जाने के लिए बहुत कम गाड़ियां हैं।