122 बेघर लोगों को मिलेगा अपना घर, 88 मकानों को मिली मंजूरी; लोग उठा रहे हैं इस योजना का लाभ
भभुआ जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 122 बेघर लोगों को आवास बनाने का लक्ष्य मिला है जिनमें से 88 आवासों को स्वीकृति मिल चुकी है और 27 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी कर दी गई है। प्रत्येक लाभार्थी को 1 लाख 20 हजार की राशि तीन किस्तों में मिलेगी। पिछले वर्षों में 1318 आवास पूर्ण किए गए थे।

जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले के बेघर लोगों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 122 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है। विभाग ने 88 आवास बनाने की स्वीकृति भी दे दी है। इसमें 27 लाभुकों को आवास बनाने के लिए प्रथम किस्त की राशि भी उपलब्ध करा दी गई है।
इस संबंध में निदेशक डीआरडीए प्रीतम आनंद ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 122 आवास बनाने का लक्ष्य विभाग को मिला है। लक्ष्य के तहत योग्य लाभुकों का चयन कर उन्हें आवास का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अधौरा प्रखंड में 9, भभुआ में 18, भगवानपुर में 8, चैनपुर में 13, चांद में 10, दुर्गावती में 11, कुदरा में 12, मोहनियां में 15, नुआंव में 8, रामगढ़ में 10, रामपुर प्रखंड में 8 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है। उन्होंने बताया कि विभाग ने 88 आवास बनाने की स्वीकृति दे दी है। शेष बचे आवासों के लिए शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी।
आवास बनाने के लिए विभाग द्वारा लाभार्थी को तीन किस्तों में सहायता राशि उपलब्ध कराई जानी है। आवास पूर्ण करने के लिए लाभार्थी को तीन किस्तों में एक लाख बीस हजार की राशि देय होगी।
आपको बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2023-24 में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले में 1324 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें से 1318 आवास पूर्ण कर पात्र आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराया गया।
अधौरा प्रखंड में 9, भभुआ में 159, भगवानपुर में 186, चैनपुर में 99, चांद में 134, दुर्गावती में 247, कुदरा में 125, मोहनियां में 109, नुआंव में 69, रामगढ़ में 79, रामपुर में 102 आवास पूर्ण हो चुके हैं।
साथ ही, पात्रता के आधार पर आवासहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए पात्र लाभार्थियों की पहचान हेतु पिछले महीने जिले में सर्वेक्षण कराया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।