राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य जागरूक करना : डीएम
जासं भभुआ (कैमूर): 25 जनवरी को उत्साह के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प ...और पढ़ें

जासं भभुआ (कैमूर): 25 जनवरी को उत्साह के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रभाकर झा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। उन्हें यह बताना है कि मतदान क्यों जरूरी है और मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। साथ ही मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव मतदान से करते है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों, प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर नव पंजीकृत युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल के पुनरीक्षण कार्य में 23 हजार 8 सौ 21 पुरुष और 22 हजार 4 सौ 35 महिला को मतदाता सूची में दर्ज किया गया। इसमें 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 5479 पुरुष और 5374 महिला मतदाता है। जिलाधिकारी ने बीएलओ और राजनीतिक दलों के बीएलओ की संयुक्त बैठक कराने के संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया। इससे मतदाताओं की समस्या को दूर करने में सुगमता होगी। साथ ही 25 जनवरी को आठवां वर्ग से उपर के छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रखंडों में मतदाता जागरूकता रैली करने व पंपलेट वितरित करने का निर्देश दिया। बैठक में बसपा के रामचंद्र भारती, सीपीआई के बिगू शर्मा, कांग्रेस के सरफराज आलम, लोजपा के मुस्तफा अली राही, रालोसपा के जवाहर बिंद आदि शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।