रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ प्यार, प्रेमी-प्रेमिका हुए घर से फरार; फिर फ्लैश लाइट में चला फुल ड्रामा
जमुई में एक अनोखा प्रेम प्रसंग सामने आया है। बरहट थाना क्षेत्र के सचिन कुमार और संगीता कुमारी के बीच रॉन्ग नंबर से प्यार शुरू हुआ। दोनों घर से भाग गए जिसके बाद ग्रामीणों ने जमुई रेलवे स्टेशन के पास उनकी शादी करा दी। ग्रामीणों ने मोबाइल फ्लैश लाइट की रोशनी में जखराज स्थान में उनकी शादी कराई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जागरण संवाददाता, जमुई। प्रदेश में अलग-अलग जगहों से प्रेम-प्रसंग में शादी होने का मामला रोजाना प्रकाश में आ रहा है। हाल ही में चाची और भतीजे की जबरन कराई गई शादी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर चर्चा में है। इसी कड़ी में जमुई से भी प्रेम-प्रसंग का अजब मामला सामने आया है।
ग्रामीणों ने फ्लैश लाइट में कराई शादी
मंगलवार की रात जमुई रेलवे स्टेशन स्थित जखराज स्थान में एक प्रेमी युगल की अजीबोगरीब अंदाज में शादी करा दी गई। प्रेमी बरहट थाना क्षेत्र के कोयबा गांव का सचिन कुमार और लड़की जावातरी गांव की संगीता कुमारी है।
बताया जाता है कि दोनों के बीच रॉन्ग नंबर से बातचीत शुरू हुई। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों में प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों शादी करने के लिए मंगलवार की देर शाम को घर से भाग निकले।
ग्रामीणों ने जमुई स्टेशन के समीप दोनों को पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों की शादी स्टेशन स्थित जखराज स्थान में मोबाइल फ्लैश की रोशनी में करा दी गई।
अब दोनों की शादी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया यह भी जाता है कि दोनों के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, इसके बाद दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।