Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक कल्याण समिति उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 Nov 2020 05:55 PM (IST)

    जमुई। लोक कल्याण समिति जिला कार्यालय में रविवार को कार्यकारिणी एवं कर्मचारी तथा संस्था के सदस्यों की उपस्थिति में लोक कल्याण समिति के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    लोक कल्याण समिति उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

    जमुई। लोक कल्याण समिति जिला कार्यालय में रविवार को कार्यकारिणी एवं कर्मचारी तथा संस्था के सदस्यों की उपस्थिति में लोक कल्याण समिति के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता एस नारायण ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यशाला में महिला स्वावलंबन, साक्षरता, स्वच्छता, पेयजल एवं बाल श्रम उन्मूलन के अलावा सभी प्रकार के पहलुओं पर पूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला को प्रदेश सलाहकार कृष्णानंद भारती, अखिल भारतीय दलित सुरक्षा समिति ने भी संबोधन किया। मौके पर सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर किए जाने एवं एनजी वीएसएस द्वारा वातावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, किसानों की समस्या, युवा कार्यक्रम, आवास योजना तथा अन्य योजनाओं को संचालित किए जाने, इसके अलावा राज्य कार्यक्रम की बैठक की निर्धारित तिथि प्रत्येक माह की सात तारीख को सभी संबंधित व्यक्ति एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होने एवं संस्थान द्वारा अनुदानित कार्यकारी एजेंसी को मदवार राशि खर्च किए जाने तथा इससे लाभ लेने वाले सभी एनजीओ द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ संगठन की अद्यतन स्थिति दिखाते हुए इस लाभ से लाभान्वित हो सके। खर्च की गई राशि का ससमय ब्योरा राज्य कार्यालय में उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ जमा करने सहित अन्य प्रस्ताव पारित किए गए। कार्यशाला का संचालन संस्था के सचिव मुकेश चंद्र मुकेश ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष दयानंद झा ने किया। इस अवसर पर कार्यालय सचिव सत्येंद्र सिंह, रानी किरण, अनुपम कुमारी पासवान, कृष्ण कन्हैया कुमार, अखिलेश पांडे, सचिन कुमार, पूनम कुमारी, पूजा कुमारी, मुरत यादव, दिव्या किरण, कैलाश कुमार, सुभान मियां, प्रसाद पंडित, अंजू देवी के अलावा लोक कल्याण समिति के अन्य सदस्य उपस्थिति थे।