Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंदे पानी से झील बनी मुहल्ले की सड़क

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Sep 2020 06:09 PM (IST)

    जमुई। शहर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 23 स्थित श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज रोड की स्थिति जलजमाव से झील जैसा नजारा दिखता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गंदे पानी से झील बनी मुहल्ले की सड़क

    जमुई। शहर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 23 स्थित श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज रोड की स्थिति जलजमाव से झील जैसा नजारा दिखता है। सड़क में बने गड्ढों में प्रतिदिन बाइक चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। नीमा, भछियार, गरसंडा की ओर जाने वाली इस सड़क से बड़ी संख्या में आवागमन होता है। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण नागरिकों का जीवन नारकीय हो गया है। सड़क पर जलजमाव के कारण सुबह टहलने के लिए निकलने वाले लोग भी खासे परेशान हैं। बारिश तथा नाले का गंदा पानी सड़क को तालाब में तब्दील कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी भर जाने से छात्र-छात्राओं को स्कूल व कॉलेज आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। राजू, भोला, मु. जावेद, मु. इबरार, शोएब अख्तर, विक्की कुमार, नीतीश साह, जीतेंद्र साह ने बताया कि मुख्य सड़क तक जाने के लिए हाथ में चप्पल-जूता उठाकर जाना पड़ता है। नाले की समुचित सफाई तथा जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव हो रहा है। गिरीश टॉकीज से लेकर महिला कॉलेज तक वार्ड में लगे स्ट्रीट लाइट भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। वार्ड में लगा नल जल योजना भी बेकार साबित हो रही है। इस पर वार्ड पार्षद या अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --

    कोट

    यह बात मेरे संज्ञान में नहीं है। जल्द ही सड़क से पानी का निकास कराया जाएगा

    एहतराम हुसैन, नगर प्रबंधक, जमुई।