Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'कोई भी ताकत नीतीश-भाजपा सरकार को बचा नहीं पाएगी'; जमुई में गरजे तेजस्वी यादव

    बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा जमुई के सिकंदरा पहुंची। तेजस्वी यादव दीपंकर भट्टाचार्य और राजेश राम ने कार्यकर्ताओं से मिलकर मोदी सरकार का विरोध करने की अपील की। उन्होंने मतदाता सूची से नाम काटे जाने और फर्जी वोटर भर्ती पर चिंता जताई। नेताओं ने कहा कि इंडी गठबंधन की इस यात्रा को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।

    By Manikant Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 21 Aug 2025 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    सिकंदरा में तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, जमुई। वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम गुरुवार को शेखपुरा के तिनमुहानी, चांदनी चौक, घोंघसा होते हुए जमुई के सिकंदरा पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदरा पहुंचने पर कई जगहों पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यात्रा के क्रम में तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और राजेश राम जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं से मिले और केंद्र की मोदी सरकार का पुरजोर विरोध करने की अपील की।

    तेजस्वी यादव और दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि इंडी गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है और यह हर रोज बढ़ता ही जा रहा है।

    आगे कहा कि एसआईआर से बिहार की जनता परेशान है। जिन 65 लाख लोगों का नाम कटा है, चुनाव आयोग उनकी शिकायतों के बारे में कुछ नहीं बता रही। वहीं, दूसरी ओर दो लाख नए लोगों का नाम जोड़ने की बात सामने आ रही है। हम जानना चाहते हैं कि ये कौन लोग हैं? ये भी कहीं जीरो (0) घर संख्या वाले फर्जी वोटर तो नहीं हैं?

    उन्होंने कहा कि एक ओर जहां लोगों का मताधिकार छीनने की तैयारी है, वहीं मोदी सरकार संसद में एक नया बिल लाकर राज्यों में विपक्ष को सरकार चलाने से रोकने की पूरी तैयारी कर रही है। यह नया बिल देश के लोकतंत्र और संघीय ढांचे पर बड़ा हमला है।

    तेजस्वी ने कहा कि मोदी सरकार के इस तानाशाहीपूर्ण कदम का पुरजोर विरोध होना चाहिए। इन्होंने बिहार के लोगों से वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के साथ-साथ मतदाता सूची में फिर से अपना नाम शामिल करवाने और फर्जी वोटर भर्ती पर निगरानी बढ़ाने की भी अपील की।

    कहा कि वोटर अधिकार यात्रा जबरदस्त आंदोलन का रूप ले लिया है। बिहार में 'बदलो सरकार' की मुहिम के साथ मिलकर यह आंधी बन जाएगी। कोई भी ताकत नीतीश-भाजपा सरकार को बचा नहीं पाएगी।

    यात्रा में भाकपा माले नेता एवं एमएलसी और अखिल भारतीय स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शशि यादव, भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य संतोष सहर, छात्र संगठन आइसा के बिहार राज्य उपाध्यक्ष दिव्यम और इंटरनेट मीडिया सेल के सदस्य प्रेम राज आनंद भी साथ थे।

    सिकंदरा चौक पर वोटर अधिकार यात्रा के स्वागत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, कुमार गंधर्व, पुष्भापराज, भाकपा माले के युवा नेता बाबू साहब सिंह, मु. हैदर, किरण गुप्ता, बासुदेव राय, राजद के प्रदेश सचिव गोल्डन आंबेडकर सहित महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: हसनपुर में तेज प्रताप के बाद कौन, तलाश में राजद; रेस में सबसे आगे इन नेताओं के नाम