Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमुई में 'Student-Teacher Wedding' की सामने आई सच्‍चाई, वापस सूरत लौटी दुल्‍हन; दूल्‍हे ने कही यह बात

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 06:48 PM (IST)

    एक शादी की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। दरअसल 5 साल पहले चकाई बाजार के कोचिंग संचालक मानाकोला गांव निवासी मसुदन वर्मा के पुत्र जयप्रकाश वर्मा (28)की मुलाकात चकाई बाजार निवासी संतोष कुमार साव की पुत्री जीनल कुमारी (23) से हुआ था। बताया जाता है कि प्रेमी संतोष कुमार चकाई बाजार में ही कोचिंग संस्थान चलाता है जहां प्रेमिका भी आया करती थी।

    Hero Image
    जमुई में 'Student-Teacher Wedding' की सामने आई सच्‍चाई, वापस सूरत लौटी दुल्‍हन; दूल्‍हे ने कही यह बात

    संवाद सूत्र, बरहट (जमुई)। एक शादी की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। दरअसल, 5 साल पहले चकाई बाजार के कोचिंग संचालक मानाकोला गांव निवासी मसुदन वर्मा के पुत्र जयप्रकाश वर्मा (28)की मुलाकात चकाई बाजार निवासी संतोष कुमार साव की पुत्री जीनल कुमारी (23) से हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि प्रेमी संतोष कुमार चकाई बाजार में ही कोचिंग संस्थान चलाता है, जहां प्रेमिका भी आया करती थी। दोनों के बीच इसी दौरान प्रेम हो गया, जिसके बाद प्रेमिका किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करने सूरत चली गई थी, जहां दोनों में मोबाइल फोन से अक्सर बातचीत होते रहती थी।

    कोरोना काल में घर लौटी प्रेम‍िका

    इसी दौरान कोरोना काल में प्रेमिका वर्क फ्रॉम होम करने अपने घर चकाई आ गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी तो प्यार परवान चढ़ा, लेकिन घरवालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध जताया।

    इसके बाद प्रेमी युगल ने शादी करने की ठान ली, लेकिन प्रेमिका की उम्र शादी में बाधा बन रही थी। इधर, जब लड़की की उम्र 23 वर्ष हुई तो लड़की ने सूरत से आकर प्रेमी से पहले कोर्ट मैरि‍ज की फिर मलयपुर थाना क्षेत्र के पत्नेस्वर धाम में शादी रचा ली।

    शादी के बाद प्रेमिका अपने कार्यस्थल (सूरत) चली गई है, जबकि जयप्रकाश अभी भी चकाई में अपने कोचिंग संस्थान ही चला रहे हैं। प्रेमी के पिता चकाई डाक बंगला के समीप मोटर पंप इत्यादि की दुकान चलाते हैं, जबकि प्रेमिका के पिता चकाई बाजार में ही स्टेशनरी का दुकान चलाते हैं। जो झारखंड के रहने वाले हैं। पिछले दस वर्ष से वो चकाई में ही रह रहे हैं।

    प्रेमी ने खारिज किया गुरु-शिष्या होने का दावा

    इधर, प्रेमी जयप्रकाश ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि हम दोनों गुरु-शिष्या हैं, जबकि ऐसा नहीं है। मैं इंटरमीडिएट तक के बच्चों को ही कोचिंग सेंटर में पढ़ाता हूं और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। हम दोनों का पिछले 5 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

    वह झारखंड की रहने वाली है और चकाई आई थी, जिसके बाद हम दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। फिलहाल दोनों की शादी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद का कहना है कि इस मामले की कोई जानकारी नहीं है ना ही किसी द्वारा कोई आवेदन दिया गया है।

    यह भी पढ़ें -

    40 साल की चाची, 20 का भतीजा... चाचा ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा, फिर खुद कराई उनकी शादी; अब हुआ ये