Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा-बर्द्धमान सेक्शन से गुजरने वाली रेल गाड़ियां रहेंगी रद, यात्री सफर करने से पहले देख लें सूची

    By Sanjay Kumar SinghEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 05:08 PM (IST)

    बर्द्धमान स्टेशन के पास सड़क ओवरब्रिज संख्या 213 के फाइनल गर्डर को ध्वस्त करने के लिए गुरुवार को ट्रेनों को रद कर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। उक्त जानकारी आसनसोल रेल मंडल पीआरओ की ओर से दी गई है।

    Hero Image
    बर्द्धमान में ऊपरी सड़क पुल को ध्वस्त करने के लिए आज कई ट्रेनें रहेगी रद

    संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। बर्द्धमान स्टेशन के पास सड़क ओवरब्रिज संख्या 213 के फाइनल गर्डर को ध्वस्त करने के लिए गुरुवार को ट्रेनों को रद कर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। उक्त जानकारी आसनसोल रेल मंडल पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि हावड़ा-बर्द्धमान सेक्शन में अप कोड और अप मेन लाइन के लाइन नंबर एक और दो (बर्द्धमान स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक और दो) ब्लॉक के दिन गुरुवार को देर रात्रि 1:30 बजे से शाम 3: 30 बजे तक के लिए कुल 14 घंटे का फाइनल गर्डर को डिस्मेंटल करने के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। कार्य पूर्ण होने के उपरांत बर्द्धमान यार्ड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा और निर्बाध आवागमन सामान्य हो जाएगा।

    हावड़ा से अप दिशा की ओर जाने वाली रद रहने वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें

    • 13031 अप हावड़ा - जयनगर एक्सप्रेस
    • 12023 अप हावड़ा - पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
    • 13021 अप हावड़ा - रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
    • 12333 अप हावड़ा - प्रयागराज विभूति रामबाग एक्सप्रेस
    • 12351 अप हावड़ा - राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
    • 13005 अप हावड़ा - अमृतसर मेल

    सियालदाह और कोलकाता स्टेशन से अप दिशा की ओर जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद

    • 12325 अप कोलकाता - नागलडैम एक्सप्रेस
    • 13105 अप सियालदाह - बलिया एक्सप्रेस
    • 15233 अप कोलकाता - दरभंगा एक्सप्रेस
    • 15047 अप कोलकाता - गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस
    • 13185 अप सियालदाह - जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस
    • 12359 अप कोलकाता - पटना गरीबरथ एक्सप्रेस

    डाउन में हावड़ा जाने वाली यह गाड़ी रहेंगी रद

    • 13030 डाउन मोकामा - हावड़ा एक्सप्रेस
    • 12024 डाउन पटना - हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस