Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमुई में चोरों का आतंक! बिजली गुल होने पर छत में सो रहा था परिवार, नीचे लाखों रुपये का समान हो गया साफ

    जमुई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चौपला इलाके में चोरों ने पांच लाख की संपत्ति चुराई। गनेया गांव में राजाराम साह के घर में दीवार फांदकर चोर घुसे और गहने बर्तन कपड़े सहित कई सामान चुरा लिए। गृहस्वामी ने बताया कि बेटी की शादी का सामान भी चोरी हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है इलाके में चोर गिरोह सक्रिय है।

    By Rajesh Kumar Edited By: Krishna Parihar Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    चौपला इलाके में पांच लाख की संपत्ति ले गए चोर

    संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चौपला इलाके में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लगभग पांच की संपत्ति की चोरी कर ली। बताते चलें कि प्रखंड में चोर गिरोह लंबे समय से सक्रिय है और लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि प्रखंड के विभिन्न इलाकों में पिछले कुछ महीनों में लगभग एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन एक भी घटना का पर्दाफाश पुलिस नहीं कर पाई है। ताजा मामला चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के गनेया गांव का है। सोमवार की रात गनैया गांव में अज्ञात चोर दीवार फांदकर आंगन में घुसा और दरवाजा का ताला खोलकर पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।

    गृहस्वामी राजाराम साह ने बताया कि बिजली कट गई थी। काफी गर्मी होने के कारण हम सब परिवार छत पर सोये हुए थे। 12:00 बजे रात के बाद चोर अंदर घुसा और घर का दरवाजा खोलकर दरवाजा में रखे बक्सा का ताला तोड़कर बक्सा में रखा गहना, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य सामान चोरी कर ली।

    चांदी ढाई किलो, सोना 100 ग्राम, सोने की अंगूठी, कानबाली, मांग टीका, नथुनी, मंगलसूत्र, तीन पीस हाथ कंगन, दो जोड़ा हसली, कांसा बर्तन, थाली लोटा, हांडी, मोबाइल एक रेडमी का सहित पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली।

    राजाराम साह ने बताया कि कुछ महीने पहले उन्होंने अपने बेटी की शादी की थी। बेटी की शादी का सारा सामान भी घर में ही रखा हुआ था, जिसे चोरों ने चुरा लिया। सुबह होने पर घर वालों को घटना की जानकारी हुई।

    इसके बाद घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है।

    चंद्रमंडी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो चंद्रमंडी इलाके में लंबे समय से कई चोर गिरोह सक्रिय है जो बराबर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।