बिहार में मंत्री बने निर्दलीय विधायक पर जेसीबी से बरसाए फूल, मिनिस्टर ने नीतीश की पलटी पर कह दी बड़ी बात
Bihar Political News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां पलटते हैं। वह तो राजनीति में अपनी जगह यथावत हैं और 2005 से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं। उक्त बातें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने शनिवार को स्थानीय परिसदन में कही। वह निर्दलीय विधायक चुने गए हैं और तीसरी बार मंत्री बनने के बाद पहली दफा जमुई पहुंचे थे।

संवाद सहयोगी, जमुई। Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां पलटते हैं। वह तो राजनीति में अपनी जगह यथावत हैं और 2005 से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं। उक्त बातें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने शनिवार को स्थानीय परिसदन में कही। वह निर्दलीय विधायक चुने गए हैं और तीसरी बार मंत्री बनने के बाद पहली दफा जमुई पहुंचे थे।
उनहोंने मंत्री विरोधियों के पलटने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि पलट तो वही लोग रहे हैं। हमारे नेता तो यथावत हैं। इस दौरान उन्होंने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर ही सिर्फ जीत का दावा नहीं किया, बल्कि 2025 के विधानसभा चुनाव में भी 200 के पार आंकड़ा पहुंचने की बात कही।
तेजस्वी की जांच पर दिया सधा हुआ जवाब
उन्होंने आईएनडीआईए गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि यह गठबंधन तो मैदान में उतरने से पहले ही बिखर गया है। ऐसे में लड़ाई कहां और किससे होगी ? मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि विभाग कोई मलाईदार नहीं होता। मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा वह तो मलाईदार विभाग के मायने डिक्शनरी में तलाश रहे हैं।
मंत्री ने तेजस्वी यादव सहित अन्य के विभाग के कामकाज की समीक्षा और कार्रवाई जैसे सवालों पर सीधा कोई जवाब देने से बचते हुए स्पष्ट किया कि जांच चल रही है। समय आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
खेला और राजद विधायकों के पलटने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जब खेला होने की चुनौती दी गई तो असली खिलाड़ी चुप कैसे बैठता। लगातार प्रैक्टिस में रहने वाले खिलाड़ी ने खेला कर दिखा दिया।
मंत्री ने कहा कि राजद के जिन तीन विधायकों ने सरकार का समर्थन किया है उन्होंने अंतरात्मा की आवाज सुनी और सही जगह आने का फैसला लिया। इसमें कोई प्रलोभन और भय जैसी बात नहीं है।
मंत्री का हुआ भव्य स्वागत, जेसीबी से पुष्प वर्षा
जमुई। जमुई की सीमा में प्रवेश करते ही मंत्री समर्थकों ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया। जिले की सीमा पर पिरहिंडा गांव के समीप जदयू के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी सहित स्थानीय स्तर पर जदयू और भाजपा के कई नेताओं ने फूल माला देकर मंत्री का स्वागत किया।
वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। वहां से काफिला आगे बढ़ते ही सिकंदरा चौक से लेकर जमुई पहुंचने तक में जगह-जगह पर लोगों ने रोककर मंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया। शहर में प्रवेश करते ही अजय विजय पेट्रोल पंप के समीप तो जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई।
यहां स्वागत के लिए वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुणाल सिंह जदयू नेता पवन साव सहित अन्य कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। सर्किट हाउस में भी जदयू नेता पंकज सिंह, राकेश पासवान, अरुण भारती भाजयुमो नेता डुगडुग सिंह, अभाविप के रौनित सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक जुटे थे। रविवार को उनके चकाई विधानसभा क्षेत्र में भव्य अभिनंदन की तैयारी है।
यह भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।