Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुपुर-दीनदयाल उपाध्याय और देवघर-सरायगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:49 PM (IST)

    रेलवे ने श्रावणी मेले में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मधुपुर-दीनदयाल उपाध्याय और देवघर-सरायगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। दीनदयाल उपाध्याय-मधुपुर स्पेशल 20 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी जबकि मधुपुर-दीनदयाल उपाध्याय स्पेशल 21 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगी। सरायगढ़-देवघर मेमू स्पेशल 19 जुलाई से 11 अगस्त तक और देवघर-सरायगढ़ मेमू स्पेशल 20 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी।

    Hero Image
    मधुपुर-दीनदयाल उपाध्याय और देवघर-सरायगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

    संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। रेलवे ने यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्रावणी मेले के दौरान मधुपुर और दीनदयाल उपाध्याय के बीच श्रावणी मेला स्पेशल तथा देवघर और सरायगढ़ के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये स्पेशल ट्रेनें मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के साथ-साथ अतिरिक्त क्षमता और व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगी। इस आशय कि जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने दी।

    03602 दीनदयाल उपाध्याय - मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 20 जुलाई से 10 अगस्त के बीच कुल 04 ट्रिप प्रत्येक रविवार को दीनदयाल उपाध्याय से शाम 7:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1:00 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

    03601 मधुपुर - दीनदयाल उपाध्याय श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 11 अगस्त के बीच कुल चार ट्रिप प्रत्येक सोमवार को मधुपुर से दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06:15 बजे दीनदयाल उपाध्याय पहुंचेगी।

    यह स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में जसीडीह और सिमुलतला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी कोच की व्यवस्था होगी।

    05517 सरायगढ़-देवघर श्रावणी मेला मेमू स्पेशल 19 जुलाई से 11 अगस्त के बीच 24 ट्रिप के बीच प्रतिदिन 11:30 बजे सरायगढ़ से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09:00 बजे देवघर पहुंचेगी।

    05518 देवघर - सरायगढ़ श्रावणी मेला मेमू स्पेशल 20 जुलाई से 12 अगस्त के बीच 24 ट्रिप प्रतिदिन सुबह 09:20 बजे देवघर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:00 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी।

    यह स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में बांका, बाराहाट, भागलपुर, अकबरनगर, सुल्तानगंज, कल्याणपुर रोड, बरियारपुर और मुंगेर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में केवल मेमू कार की व्यवस्था होगी।