Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल जब्त होने पर इतना गुस्सा? सिमुलतला स्कूल के छात्रों ने पार कीं हदें, शिक्षकों से गाली-गलौज और घर में की तोड़फोड़

    जमुई का सिमुलतला आवासीय विद्यालय अनुशासनहीनता को लेकर चर्चा में है। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के पास से 300 से अधिक मोबाइल फोन जब्त किए हैं। मोबाइल जब्त किए जाने से नाराज छात्रों ने हंगामा किया और एक शिक्षक के आवास पर तोड़फोड़ की। बच्चों ने गुरु-शिष्य की परंपरा को भी ताक पर रखते हुए उनके साथ भी गाली-गलौज की।

    By Ashish Kumar Singh Edited By: Mohit Tripathi Updated: Mon, 26 Aug 2024 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    300 मोबाइल शिक्षकों ने किया जब्त, छात्रों ने किय बवाल। (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, जागरण जमुई/सिमुलतला। इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में राज्यभर में शानदार प्रदर्शन करने वाला जमुई का सिमुलतला आवासीय विद्यालय इन दिनों अनुशासनहीनता को लेकर चर्चा में है। यहां के बच्चों के पास से स्कूल प्रबंधन ने 300 से अधिक मोबाइल फोन जब्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल फोन रखना वर्जित होने के बावजूद बच्चे इसका इस्तेमाल कर रहे थे। मोबाइल जब्त किए जाने से बच्चे इस कदर आक्रोशित हो उठे कि पूरा विद्यालय अशांत हो गया।

    बच्चों ने गुरु-शिष्य के संबंध को भी ताक पर रख दिया। हंगामा, नारेबाजी, गाली-गलौज, तनातनी, आंख दिखाने के कृत्य से मर्यादा की धज्जियां उड़ा दीं।

    स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को ही बच्चों का मोबाइल फोन जब्त किया था। शनिवार सुबह उपजा विवाद रात तक जारी रहा। रविवार को भी स्कूल में तनाव रहा।

    शनिवार की रात बच्चों के एक दल ने एक शिक्षक के आवास पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ की। संयोग से उस वक्त शिक्षक अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।

    विद्यालय सूत्रों के अनुसार, छात्र-छात्राओं ने शिक्षक के मूल प्रमाण पत्र, कपड़े, पैन ड्राइव आदि को क्षति पहुंचाई है।

    एक अन्य शिक्षक को भी धक्का देने एवं उन पर पत्थर चलाने की बात सामने आ रही है। यह शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर विद्यालय में है।

    मोबाइल नहीं रखने की लेते हैं शपथ

    सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन व प्रवेश के दौरान शपथ पत्र लिया जाता है। इसमें बच्चे मोबाइल फोन नहीं रखने का संकल्प लेते हैं, लेकिन इसका पालन नहीं होता है।

    इससे पहले भी मोबाइल फोन जब्त किए जाने पर ऐसी ही बातें सामने आई थीं। यह भी पता चला था कि छात्र देर रात तक मोबाइल का उपयोग करते हैं। प्रतिबंधित फिल्में देखते हैं। हालांकि, छात्र-छात्राओं का कहना है कि वे पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन रखते हैं।

    पूर्व में भी पकड़े गए हैं मोबाइल फोन

    विद्यालय के छात्रावास में मोबाइल रखने को लेकर विवाद कोई नया नहीं है। इस कारण कई छात्र-छात्राओं को पूर्व में निलंबित किया गया है।

    एक बार तो मामला इतना बिगड़ गया कि एक छात्र ने अपने घर जाकर कई शिक्षकों पर मारपीट का मामला समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में दर्ज करा दिया। बाद में सिमुलतला थाना में उस फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज किया गया था।

    ऑनलाइन पढ़ाई में सहायक होने की बात कह बच्चे अपने अभिभावक से मोबाइल ले लेते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल बदल जाता है।

    प्रभारी प्राचार्य ने क्या कहा?

    विद्यालय की 17-18 छात्र-छात्राओं ने सारी हदों को पार कर दिया है। इसे लेकर विद्यालय परिवार बैठक कर जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत कराएगा। इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। - सुनील कुमार, प्रभारी प्राचार्य सिमुलतला आवासीय विद्यालय।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: बदलने वाली है पटना शहर के सरकारी स्कूलों की सूरत, 580 विद्यालयों का होगा कायाकल्प

    Bihar Private School News: बिहार के प्राइवेट स्कूलों को दिए जाएंगे 50 करोड़ रुपये, लेकिन सरकार ने रख दी ये बड़ी शर्त