Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिद्धौर रेलवे स्टेशन में दिनदहाड़े लूटपाट, लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाया और फिर...

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:22 PM (IST)

    जमुई के गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े लूट की घटना हुई। तमिलनाडु से आए यात्री सुनील चौधरी को पिस्तौल दिखाकर अपराधियों ने 22 हजार रुपये मोबाइल सोने की चैन और अंगूठी लूट ली। आरोपियों ने यूपीआई के माध्यम से भी पैसे ट्रांसफर करवाए और गिद्धौर बाजार में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गिद्धौर में पिस्तौल दिखाकर लूट लिया सारा सामान

    संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई)। जिले के गिद्धौर रेलवे स्टेशन में लूटपाट की घटना सामने आई है, जहां अपराधियों ने दिन दहाड़े एक रेल यात्री से पिस्तौल की नोक पर लूटपाट की. घटना शुक्रवार शाम चार बजे के आसपास गिद्धौर बाजार की बताई जा रही है। पीड़ित रेल यात्री की पहचान जीत- झिंगोई के सरसा टोला निवासी सुनील चौधरी के रूप में हुई है। पीड़ित ने घटना को लेकर पुलिस से लिखित शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील चौधरी ने बताया कि वह तमिलनाडु से शनिवार की सुबह टाटानगर जंक्शन पहुंचा था और वहां से टाटानगर दानापुर एक्सप्रेस में सवार होकर दिन के 3:30 बजे गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर उतरा। उस वक्त बारिश हो रही थी। पीड़ित ने बताया कि वह अपना समान लेकर गिद्धौर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा था, तभी दो व्यक्ति आए और मुझसे पूछा कि कहां जाना है और कोई साथ में है क्या?

    अपराधियों के सवाल पर सुनील ने कहा उसे हरदीमोह तक जाना है, तो उन दोनों ने कहा कि बारिश में आटो मिलना मुश्किल है, मैं आपको गिद्धौर बाजार तक छोड़ सकता हूं। इसी बीच एक सफेद रंग की आल्टो कार पास आकर रुकी। जब आरोपी उस कार में बैठे, तो पीड़ित भी अपना सामान लेकर उनकी कार में बैठ गया

    गाड़ी में बैठते ही हुई लूट

    पीड़ित ने बताया कि स्टेशन परिसर से बाहर निकलते ही मेरे पीछे बैठे व्यक्ति ने अपने पास से पिस्तौल निकाल मेरे सिर पर सटा कर गोली मार देने की धमकी देते हुए सारा सामान और पैसा देने की बात कही। उसने बताया कि पिस्तौल अपने सिर के ऊपर तना देख मैं अपना बैग व उसमें रखा 22 हजार रुपया, दो मोबाइल फोन, एक सोने की चैन, अंगूठी उन लोगों को दे दी।

    यही नहीं आरोपियों ने मोबाइल फोन का लाक खुलवाकर UPI अकाउंट से भी आठ हजार रूपये अपने मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर करवा लिया और सारा सामान लूट लिया. इसके बाद सुनील को गिद्धौर बाजार स्थित बजरंग बली चौक पर उतारकर गिद्धौर अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क की ओर भाग निकले।

    गाड़ी से उतरते वक्त भी उन लोगों ने हल्ला करने पर गोली मार देने की धमकी दी। इधर, दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना की भनक लगते ही बाजार के व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ित रेल यात्री का शिकायती आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।