Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: जमुई के बिहारी मोहल्ले में दिखा दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:56 PM (IST)

    जमुई के बिहारी मोहल्ला में एक घर में दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू घुस गया। उल्लू को सुरक्षित रखने के बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने उल्लू को रेस्क्यू किया। उल्लू बार्न आउल बताया जा रहा है। घर के मालिक ने उल्लू को पिंजरे में बंद कर उसकी निगरानी की।

    Hero Image
    शहर के बिहारी मोहल्ला स्थित एक घर में दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू घुस आया। फाइल फोटो

    संवाददाता, जमुई। शहर के बिहारी मोहल्ला स्थित एक घर में दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू घुस आया। घर के लोग उल्लू को देख दंग रह गए। उल्लू को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे, इसके लिए घर के लोगों ने उसे सुरक्षित रख लिया और बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उल्लू को अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि भटक कर एक घर में पहुंचा उल्लू बार्न उल्लू है। बिहारी मोहल्ला निवासी वशिष्ट तिवारी ने रविवार की रात घर के पिछले हिस्से में कुछ फड़फड़ाने के साथ ही कड़कने की आवाज सुनी।

    बता दें कि जब वे घर के पिछले हिस्से में गए तो देखा कि एक सफेद उल्लू बैठा है। उन्हें समझ नहीं आया कि क्या करें। तब उन्होंने उल्लू को पकड़ कर एक छोटे से पिंजरे में बंद कर दिया। घर के लोग रात भर जाग कर उल्लू की निगरानी करते रहे। सुबह होने पर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

    सोमवार की सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उल्लू को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई। जिस घर में उल्लू मिला, वहां रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि जब उन्होंने गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि यह बार्न आउल है और इसकी कीमत 30 से 40 लाख रुपये के बीच हो सकती है। अमित ने लोगों से ऐसे जंगली जानवरों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील होने का आग्रह किया जो दुर्लभ हैं और विलुप्त होने के कगार पर हैं।

    हालांकि, जिला वन पदाधिकारी तेजस जायसवाल इसे उल्लू की एक सामान्य प्रजाति बताते हैं। उन्होंने कहा कि यह उल्लू जमुई में आमतौर पर देखा जाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner