Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुक्कड़ नाटक कर शराब नहीं पीने के लिए किया गया जागरूक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 09:37 PM (IST)

    पुलिस पब्लिक मैत्री सप्ताह खेल आयोजन को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझेली बेलौरी और रानीपतरा में शराब मुक्त हो हमारा बिहारशराब मुक्त हो हमारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र को लेकर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

    Hero Image
    नुक्कड़ नाटक कर शराब नहीं पीने के लिए किया गया जागरूक

    संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। पुलिस पब्लिक मैत्री सप्ताह खेल आयोजन को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझेली,बेलौरी,और रानीपतरा में शराब मुक्त हो हमारा बिहार,शराब मुक्त हो हमारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र को लेकर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम भरत नाट्य कला केंद्र के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान तीनों चिन्हित स्थानों पर बखूबी उपस्थित लोगों को नाटक के माध्यम से शराब नहीं पीने का जानकारी दी गई और उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में भरत नाट्य कला केंद्र ने शराब पीने से किस तरह परिवार बिखर जाता है का मंचन किया गया। पति के शराब पीने की लत से एक बेटी का जिदगी और पत्नी का जिदगी क्या हो जाती है परिवार का क्या हाल हो जाता है इसका बखूबी मंचन किया गया। कर्ज में डूब जाने से घर व बेटी को शराब तस्कर के पास गिरवी रखना,जमीन गिरवी रखना सहित आदि के विषय में नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को बखूबी समझाने का प्रयास किया गया। इस मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि नाट्य मंचन के माध्यम से समाज से भटके ग्रामीण युवक मुख्यधारा से जुड़ कर गांव के विकास में भागीदारी निभाएं गांव की समुचित विकास के लिए सभी ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत गांव के बेरोजगार ग्रामीण युवक जो समाज से भटक गए हैं वे आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जोड़कर समर्पण नीति का लाभ लें।उन्होंने कहा कि अंधविश्वास वह नशा पन से दूर रहकर ग्राम विकास में महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं।गांव में शराबबंदी को लेकर पूरी जागरूकता के साथ चलाकर लोगों को नशा से दूर रखें जिससे गांव के विकास में सहयोग प्राप्त होगा।वही इस मौके पर स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि घरेलू हिसा और ग्रामीण स्तर पर मारपीट उपद्रव और अपराध का सबसे बड़ा कारण शराब का सेवन है।ग्रामीण क्षेत्र के विकास के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा भी यही है यदि आप या आपके परिवार के सदस्य इस से दूर है तो आप सुखी और खुशहाल जीवन जी सकते हैं उन्होंने कहा कि आप सभी थाना पुलिस की मदद करें और जरूरत पड़ने पर निडर होकर मदद ले सकते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आज शपथ लें और आज से शराब पीने वाले और बेचने वाले और इससे जुड़े कारोबारियों का विरोध करें और अपने गांव को शराब मुक्त बनाने में भागीदारी निभाएं।नुक्कड़ नाटक में शामिल भरत नाट्य कला केंद्र के निर्देशक आदित्य कुमार,अरबाज,शुभम कुमार,संजीत कुमार,विजय कुमार, पंकज कुमार,श्वेता स्वराज,शालिनी चंद्रा,आनंद गुहा,और मिथिलेश राय आदि शामिल थे।नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह,थानाध्यक्ष मुफ्फसिल संजय कुमार सिंह,मुखिया पति पिटू वर्मा,वार्ड मेंबर अनंत साह,गुलफु झा,सहित सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें