Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: गर्भवती को हाथ पकड़कर पार कराई नदी, RJD ने कसा तंज तो तेज हुई सियासी हलचल

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 09:03 AM (IST)

    जमुई के चकाई प्रखंड के सुंदरी गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए नदी पार करने का वीडियो वायरल हो रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है। राजद ने सरकार पर निशाना साधा है वहीं जदयू नेता ने गांव का दौरा कर पुल बनवाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने जल्द पुल निर्माण की मांग की है।

    Hero Image
    प्रसव के लिए नदी पार करती गर्भवती। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, चंद्रमंडी(जमुई)। चकाई प्रखंड के गजही पंचायत अंतर्गत सुंदरी गांव की गर्भवती महिला का प्रसव के लिए पैदल नदी पार करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

    इस वायरल वीडियो ने काफी तूल पकड़ लिया है। अब तक लाखों लोग इंटरनेट मीडिया पर इसे देख चुके हैं। राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक इंटरनेट मीडिया हैंडल पर भी इस वीडियो ने जगह बना ली।

    राजद ने कसा तंज

    राजद के आधिकारिक हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट कर कहा गया है कि इस गांव ने कभी पुल नहीं देखा है। 20 साल के नीतीश सरकार में और 11 साल के मोदी सरकार में भी नहीं। दस साल के चिराग पासवान की संसदीय और पांच साल के मंत्री सुमित सिंह के भी कार्यकाल में यहां पुल नहीं बन पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर लोग लगातार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने भी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को आवेदन भेज कर अविलंब पुल निर्माण की मांग की है।

    जदयू नेता पहुंचे गांव

    गुरुवार की दोपहर जदयू नेता पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद पैदल ही नदी पार कर सुंदरी गांव पहुंचे। हालांकि, उनका वाहन नदी के इस पर ही रह गया। नदी पार करने के दौरान पूर्व विधान पार्षद का कपड़ा भी भीग गया। नदी पार करने के दौरान सुरक्षा के ख्याल से ग्रामीण पूर्व विधान पार्षद को घेरे हुए थे।

    इस दौरान सुंदरी गांव पहुंचकर पूर्व विधान पार्षद ने प्रसूता महिला के स्वजन से बातचीत भी की तथा मौके से ही विभाग के कार्यपालक अभियंता को वायरल वीडियो के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

    पूर्व विधान पार्षद ने ग्रामीणों को कहा कि वे दो दिन के अंदर इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सुंदरी गांव के समीप नदी पर पुल बनाने के लिए ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपेंगे ताकि यहां जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो सके। मालूम हो कि सुंदरी गांव जाने का एकमात्र रास्ता पत्रों नदी से ही होकर जाता है।

    यह भी पढ़ें- 

    बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का एक और बड़ा एलान, रसोईयों और स्कूल गार्ड की सैलरी हुई दोगुनी