VIDEO: गर्भवती को हाथ पकड़कर पार कराई नदी, RJD ने कसा तंज तो तेज हुई सियासी हलचल
जमुई के चकाई प्रखंड के सुंदरी गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए नदी पार करने का वीडियो वायरल हो रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है। राजद ने सरकार पर निशाना साधा है वहीं जदयू नेता ने गांव का दौरा कर पुल बनवाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने जल्द पुल निर्माण की मांग की है।

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी(जमुई)। चकाई प्रखंड के गजही पंचायत अंतर्गत सुंदरी गांव की गर्भवती महिला का प्रसव के लिए पैदल नदी पार करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो ने काफी तूल पकड़ लिया है। अब तक लाखों लोग इंटरनेट मीडिया पर इसे देख चुके हैं। राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक इंटरनेट मीडिया हैंडल पर भी इस वीडियो ने जगह बना ली।
राजद ने कसा तंज
राजद के आधिकारिक हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट कर कहा गया है कि इस गांव ने कभी पुल नहीं देखा है। 20 साल के नीतीश सरकार में और 11 साल के मोदी सरकार में भी नहीं। दस साल के चिराग पासवान की संसदीय और पांच साल के मंत्री सुमित सिंह के भी कार्यकाल में यहां पुल नहीं बन पाया।
जमुई के चकाई की यह तस्वीर आपको परेशान कर देगी!
गर्भवती महिला को हाथ पकड़कर पार कराई जा रही नदी! इस जोखिम के गर्भवती महिला और उसके गर्भ के लिए अप्रिय परिणाम भी हो सकते थे!
बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना अंतर्गत गजही पंचायत के टोला सुंदरी में पतरो नदी पर आई बाढ़ ने जीवन अस्त… pic.twitter.com/K96zIbn3KK
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 31, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर लोग लगातार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने भी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को आवेदन भेज कर अविलंब पुल निर्माण की मांग की है।
जदयू नेता पहुंचे गांव
गुरुवार की दोपहर जदयू नेता पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद पैदल ही नदी पार कर सुंदरी गांव पहुंचे। हालांकि, उनका वाहन नदी के इस पर ही रह गया। नदी पार करने के दौरान पूर्व विधान पार्षद का कपड़ा भी भीग गया। नदी पार करने के दौरान सुरक्षा के ख्याल से ग्रामीण पूर्व विधान पार्षद को घेरे हुए थे।
इस दौरान सुंदरी गांव पहुंचकर पूर्व विधान पार्षद ने प्रसूता महिला के स्वजन से बातचीत भी की तथा मौके से ही विभाग के कार्यपालक अभियंता को वायरल वीडियो के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
पूर्व विधान पार्षद ने ग्रामीणों को कहा कि वे दो दिन के अंदर इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सुंदरी गांव के समीप नदी पर पुल बनाने के लिए ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपेंगे ताकि यहां जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो सके। मालूम हो कि सुंदरी गांव जाने का एकमात्र रास्ता पत्रों नदी से ही होकर जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।