व्यवसायी बंधु हत्याकांड में आरोपित के घर की कुर्की
संवाद सहयोगी जमुई पड़ोसी जिला गिरीडीह के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंदनाटांड़ निवासी व्यवसायी बंधु हत्याकांड में फरार आरोपित दया रविदास के घर की खैरा पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की। कुर्की के दौरान थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

फोटो 1 जमुई 5
- पलंग, बिछावन, बर्तन सहित अन्य सामान किया जब्त
- जुलाई में गरही के मनवा जंगल से बरामद हुआ था दोनों भाइयों का कंकाल
संवाद सहयोगी, जमुई: पड़ोसी जिला गिरीडीह के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंदनाटांड़ निवासी व्यवसायी बंधु हत्याकांड में फरार आरोपित दया रविदास के घर की खैरा पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की। कुर्की के दौरान थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे। दया रविदास के घर की कुर्की के दौरान पुलिस ने गैस कटर से खिड़की दरवाजा काटकर घर में रखे पलंग, बिछावन, बर्तन, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि सामान को जब्त किया। घर से निकले सामानों को पुलिस ने पिकअप वाहन में लादकर थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया गया था। उसके बाद कोर्ट से कुर्की का आदेश निर्गत कराया था। बता दें कि व्यवसायी बंधु चंदन बरनवाल एवं अंशु बरनवाल 22 जून को अपने घर से राजधनवार के डोरंडा के लिए निकले थे। उसके बाद दोनों का कुछ पता नहीं चल सका था। इसी दिन शाम में दोनों को गरही डैम के समीप कुछ लोगों ने देखा था। इसके 28 दिन बीतने के बाद दोनों का कंकाल गरही डैम से सटे मनवा जंगल से बरामद किया गया था। घटना के बाबत स्वजनों ने केस दर्ज कराते हुए सोनो के प्रमोद मंडल उर्फ पीर बाबा, दिवाकर मंडल और गरही निवासी कारु मियां को आरोपित किया था। जिसमें दिवाकर और कारु को पूर्व में ही गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। प्रमोद मंडल और दया रविदास मामले में फरार चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।