Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्च अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार व नक्सली सामग्री बरामद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 06:54 PM (IST)

    जागरण टीम जमुई/बरहट 215 बटालियन सीआरपीएफ 207 कोबरा बरहट थाना पुलिस और नक्सल सेल ने बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा के पश्चिम निपनिया भोरभंडारी की पहाड़ी ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर्च अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार व नक्सली सामग्री बरामद

    फोटो 23 जमुई-17

    -सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

    -बरहट के भोरभंडारी की पहाड़ी की गुफा से बरामद

    जागरण टीम, जमुई/बरहट : 215 बटालियन सीआरपीएफ, 207 कोबरा, बरहट थाना पुलिस और नक्सल सेल ने बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा के पश्चिम निपनिया भोरभंडारी की पहाड़ी से बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस, मैग्जीन, वर्दी व नक्सली साहित्य सहित नक्सलियों ने जुड़े 35 अन्य सामग्री बरामद की है। बताया जाता है कि नक्सल रोधी अभियान के तहत बरहट के जंगलों में एसपी डा. शौर्य सुमन व 215 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य के निर्देश पर एएसपी अभियान ओमकारनाथ सिंह व 215 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में आपरेशन शेडो चलाया गया। इसके तहत चोरमारा, गुरमाहा, जमुनियाटांड, भोरभंडारी के जंगली इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया जा गया था। इसी दौरान भोरभंडारी के पहाड़ की चोटी पर गुफा में एक बड़ा बक्सा बरामद किया गया। इस ट्रंक में नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखा गया विस्फोटक सामग्री, हथियार आदि बरामद किया गया। सुरक्षा बलों को हानि पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा हथियार व कारतूस रखा गया था। सुरक्षा बलों ने समय रहते इसकी बरामदगी कर नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया। बरामद सामग्री में एक पिस्टल, राइफल और दोनाली बंदूक के अलावा 10 कारतूस, पिस्टल मैग्जीन दो, बड़ी संख्या में नक्सली वर्दी व साहित्य, प्रिटर, सात बाकी-टाकी, 10 मोबाइल, 11 मोबाइल बैट्री, फ्लश लाइट, एंकल-80 पीस, लाइन यार्ड-64, तार एक बंडल, इंजेक्शन 10 पीस, कमांडो रोप चार बंडल, ग्लोब एक बड़ा और एक छोटा, नक्सल बैनर-20, एसिड पांच लीटर सहित सामग्री बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें