Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News : भोपाल की युवती के साथ दरिंदगी, पुलिस पकड़ने पहुंची तो भाग निकला जवान; ऐसे जाल में फंसाया

    Updated: Mon, 13 May 2024 01:25 PM (IST)

    Jamui News शादी का झांसा देकर बिहार पुलिस का एक जवान युवती के साथ गलत काम करता रहा। जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह भाग निकला। मामला जमुई जिले का है। आरोपित जवान रजनीश कुमार जमुई के एक पुलिस पदाधिकारी का अंगरक्षक बताया जाता है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई थी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, जमुई। भोपाल की एक युवती ने बिहार पुलिस के एक जवान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोपित जवान रजनीश कुमार जमुई के एक पुलिस पदाधिकारी का अंगरक्षक बताया जाता है।

    युवती द्वारा भोपाल के जहांगीराबाद थाना में केस दर्ज कराने के बाद वहां की पुलिस आरोपी पुलिस जवान रजनीश को गिरफ्तार करने जमुई पहुंची। हालांकि, इसकी भनक मिलते ही रजनीश फरार हो गया। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर रजनीश ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बार युवती को जमुई बुलाया

    इंटरनेट मीडिया पर उन दोनों की दोस्ती हुई थी। कई बार रजनीश उससे मिलने भोपाल भी जा चुका है। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि दोस्तों से मिलने के बहाने उसे दो बार जमुई बुलाया गया। एक बार 5 दिन और दूसरी बार 3 दिन तक होटल में वह रुकी थी।

    बताया जाता है कि साल 2022 में इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के फेसबुक पर रजनीश और भोपाल की 27 वर्षीय युवती की दोस्ती हुई थी। इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती होने के बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर साझा किया था और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।

    पार्क में पूरा दिन युवती के साथ बिताया

    आवेदन में युवती ने कहा है कि सितंबर 2022 को पहली बार रजनीश यह कहकर भोपाल आया था कि वह सरकारी काम से आया है। उस दिन वह एमबीए कालेज में उसे बुलाया और पार्क में पूरा दिन बिताया था, जहां युवती के साथ गलत काम किया था।

    उसने बताया कि दो साल तक रजनीश उसके साथ रिलेशनशिप में रहा। इस साल फरवरी में उसने शादी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब उसने फोन पर बताया कि उसकी शादी कहीं और तय हो चुकी है, अब फोन मत करना। जब भी उसे फोन किया तो जान से मारने की धमकी दी।

    आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक हजार का इनाम भी घोषित किया गया

    मामले में जानकारी यह भी मिली है कि जहां जहांगीराबाद थाने में केस दर्ज होने के बाद वहां की डीसीपी जोन की प्रियंका गुप्ता ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। वहां की पुलिस ने जमुई पुलिस को इस बारे में जानकारी भी दी है।

    बताया यह भी जाता है कि मामले में केस दर्ज होने के बाद आरोपित जवान ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दी। इधर, जानकारी मिली है कि आरोपित जवान के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    झारखंड में पहले चरण के चुनाव के बीच हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, ED कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

    Odisha Election 2024 : दक्षिण ओडिशा के कई जिलों में EVM मशीनों में गड़बड़ी, आला अधिकारी भी घंटों करते रहे इंतजार