पुलिस अभिरक्षा में रखे अवैध बालू लदे चार ट्रक में दो गायब

जमुई। एसडीपीओ झाझा द्वारा पकड़े गए अवैध बालू लदे चार ट्रकों में दो ट्रक पुलिस अभिरक्षा से लापता हो गए। सोहजाना स्थित एसटीएफ कैंप में रखे गए इन चार ट्रकों में दो ट्रक गायब कर दी गई।