Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अभिरक्षा में रखे अवैध बालू लदे चार ट्रक में दो गायब

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jun 2020 07:25 PM (IST)

    जमुई। एसडीपीओ झाझा द्वारा पकड़े गए अवैध बालू लदे चार ट्रकों में दो ट्रक पुलिस अभिरक्षा से लापता हो गए। सोहजाना स्थित एसटीएफ कैंप में रखे गए इन चार ट्रक ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस अभिरक्षा में रखे अवैध बालू लदे चार ट्रक में दो गायब

    जमुई। एसडीपीओ झाझा द्वारा पकड़े गए अवैध बालू लदे चार ट्रकों में दो ट्रक पुलिस अभिरक्षा से लापता हो गए। सोहजाना स्थित एसटीएफ कैंप में रखे गए इन चार ट्रकों में दो ट्रक गायब कर दी गई। इसकी भनक न तो पुलिस-प्रशासन को लग सकी और न ही एसटीएफ को। ट्रक गायब होने के बाद पुलिस सकते में है। बताया जाता है कि यह कारनामा बालू माफिया का है। इस मामले में थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने फरार हुए दो ट्रक के उपर प्राथमिकी दर्ज की है। अवैध बालू के खिलाफ एसडीपीओ भास्कर रंजन ने एक अभियान चलाकर सोहजना मोड़ के समीप से चार ट्रक को पकड़ा था। जिसके पास चालान नहीं रहने के कारण एसटीएफ कैम्प परिसर में लगा दिया गया। बताया जाता है कि 6 जून की सुबह एसडीपीओ भास्कर रंजन ने झाझा-सोहजाना मोड़ के समीप बालू माफिया के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जिसमें अवैध रूप से बालू का उठाव कर जा रहे चार ट्रक को रोका गया। किसी ट्रक के पास बालू का चालान नहीं रहने के कारण चारों ट्रक को एसटीएफ कैम्प परिसर में लगा दिया गया। 6 जून की रात चार ट्रक में से दो ट्रक (बीआर-53ए-6972) एवं (बीआर-53जी-1474) एसटीएफ परिसर से फरार हो गया। जब रात्रि गश्ती में थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान दल-बल के साथ निकले तो रात्रि के बारह बजे एसटीएफ कैम्प परिसर में लगे चार ट्रक में से दो ट्रक ही पाया गया। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना एसडीपीओ को दे जिला के सीमावर्ती थाना से संपर्क कर ट्रक को पकडऩे के लिए सूचना दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ट्रक के चालक एवं मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें