Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पुलिस के हाथ लगी कामयाबी! पिछले महीने हुए लूटकांड का किया पर्दाफाश; गिरोह का सरगना गिरफ्तार

    Updated: Fri, 03 May 2024 03:12 PM (IST)

    25 अप्रैल की रात नगर थाना क्षेत्र के अचहरी निवासी रूपेश कुमार सिंह और उनके संबंधी के साथ हुई लूट के मामले मे पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए अपराधी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है। इसके साथ ही लूटी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।

    Hero Image
    गिरफ्तार अपराधी के साथ प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ डॉ. सतीश सुमन, दायें से थानाध्यक्ष अरुण कुमार

    संवाद सहयोगी, जमुई। Bihar Crime News पुलिस ने 25 अप्रैल की रात्रि नगर थाना क्षेत्र के अचहरी निवासी रूपेश कुमार सिंह और उनके संबंधी के साथ हुए लूट मामले का पर्दाफाश कर अपराधी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही लूटी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार सरगना की पहचान लोहरा निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।

    ऐसे हुई घटना

    उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल की रात्रि रूपेश कुमार सिंह अपने संबंधी के साथ मोटरसाइकिल से अचहरी गांव की ओर जा रहे थे।

    इसी दौरान लोहारा छठघाट पुलिया के पास 6 से 7 की संख्या में अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर रूपेश एवं उनके संबंधी से मोटरसाइकिल, पर्स, मोबाइल आदि छीन लिया गया था। इस संबंध में नगर थाना में केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

    मोबाइल लोकेशन की मदद से गिरोह को चिन्हित किया गया

    अनुसंधान के क्रम में उस एरिया के सारे सक्रिय गिरोह को खंगाला गया और उनकी हिस्ट्री निकाली गई। वर्तमान कार्यों को तलाशा गया और डीआईयू टीम द्वारा डाटा निकला गया।

    मोबाइल लोकेशन की मदद से इस कांड में संलिप्त गिरोह को चिन्हित किया गया और पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की। इस दोरान गिरोह के सरगना नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस आरोपितों की कर रही है छापेमारी

    बताया कि गिरफ्तार नीरज की निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है। कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

    इस कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष अरुण भारती, पुलिस निरीक्षक मिंटू कुमार सिंह, स्वयं प्रभा, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार आदि शामिल थे।

    ये भी पढे़ं-

    Aurangabad News: दोस्त बने खून के प्यासे, मोबाइल के चलते 1 को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

    Bihar Crime News: खंभे से बांधकर 3 नाबालिगों को पीटा, फिर बाल भी मुंडवाए; यह वजह आई सामने