आनलाइन गेम में गंवाया रुपया, हुआ घर से गायब
संवाद सूत्र सोनो (जमुई) आनलाइन गेम में किशोर ने 20 हजार रुपये गंवा दिए। जिसके बाद से वह बीते 10 दिनों से घर से गायब है। अब स्वजन परेशान हैं। मामला लोहा पंचायत के लहथरा गांव का है। लापता किशोर का चचेरा भाई मिथिलेश कुमार ने पुलिस को आवेदन दिया है।
फोटो- 26 जमुई- 38
संवाद सूत्र, सोनो (जमुई): आनलाइन गेम में किशोर ने 20 हजार रुपये गंवा दिए। जिसके बाद से वह बीते 10 दिनों से घर से गायब है। अब स्वजन परेशान हैं। मामला लोहा पंचायत के लहथरा गांव का है। लापता किशोर का चचेरा भाई मिथिलेश कुमार ने पुलिस को आवेदन दिया है।
बताया कि चाचा बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करते हैं। घर खर्च के लिए 20 हजार रुपये अपने बेटे रवि कुमार के खाते में भेजा था। रवि आनलाइन गेम खेलता था। इसी गेम में वह सारा पैसा हार गया और 18 फरवरी की शाम घर से लापता है। काफी खोजबीन कर रहे हैं पर कुछ भी पता नहीं चल रहा है।
--------
कोरोना काल में तेजी से बढ़ा आनलाइन गेम का क्रेज
आनलाइन गेम का क्रेज बच्चों और किशोरों में ही नहीं, बड़ों में भी देखा जा रहा है। लाकडाउन के दौरान बच्चों का झुकाव इसके प्रति और ज्यादा बढ़ा है। इसकी आड़ में जुआ वाले खेल भी खेले जा रहे हैं। हर वर्ग के हिसाब से गेमिग एप्स और साफ्टवेयर्स मौजूद हैं। कुछ कंपनियां आनलाइन गेम की आड़ में युवाओं को जुए के जाल में फंसाने लगी है। गेम के दौरान जीतने पर गिफ्ट, नकद राशि के साथ अन्य आफर्स दिए जाते हैं। इसके चक्कर में फंसकर युवा न सिर्फ वक्त के साथ पैसा भी बर्बाद कर रहे हैं। अधिकतर खेल में व्यूइंग रूम एक्सपीरिएंस के साथ आनलाइन प्लेयर्स के साथ खेलने की सुविधा होती है, जिसमें लिक को फ्रेंड्स आदि को शेयर कर गेम के परिणाम पर सट्टा लगा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर भी आनलाइन गैंबलिग से जुड़े एप्स मौजूद हैं। ऐसे में अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।