Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकाई में पटना का कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर 4 साथियों के साथ गिरफ्तार, कई हत्या के मामलों में है शामिल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 10:14 PM (IST)

    जमुई के चकाई में पुलिस ने कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर सौरभ सिंह उर्फ सिंटू सिंह को गिरफ्तार किया। पटना एसटीएफ से मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। सौरभ अपने साथियों के साथ देवघर जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है जबकि उसके साथियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

    Hero Image
    पटना का कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। चकाई पुलिस को गुरुवार रात बड़ी सफलता मिली, जब बिहार का कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर सौरभ सिंह उर्फ सिंटू सिंह चकाई चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

    पटना एसटीएफ से मिली गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में एसटीएफ की टीम भी मौजूद थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौरभ सिंह अपने चार साथियों के साथ ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो से पटना से देवघर बाबा धाम जा रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में एसटीएफ की टीम उसे अपने साथ पटना ले गई। चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

    हालांकि, सौरभ के पास से कोई हथियार नहीं मिला। उसके साथ पकड़े गए चारों साथी निर्दोष पाए गए, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाएगा।

    पुलिस के मुताबिक, सौरभ सिंह नौबतपुर (पटना) का निवासी है और बीते एक दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। हाल ही में 17 जून को लखीसराय के ओलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या तथा 23 जून को पटना के आलमगंज इलाके में प्रापर्टी डीलर अरुण कुमार हत्याकांड में उसका नाम सामने आया था।

    सौरभ सिंह पर पटना, मोकामा और लखीसराय समेत कई जिलों में हत्या के केस दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।