NH-133 पर मौत को दावत दे रहे है गड्ढे, अधिकारियों की लापरवाही बढ़ा रही परेशानी
चंद्रमंडी (जमुई) में चकाई-देवघर एनएच-333 पर सड़क की हालत जर्जर हो गई है जहाँ कई गड्ढे बन गए हैं। एक महीने से अधिक समय से राजमार्ग अधिकारियों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाएँ हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द मरम्मत की मांग की है क्योंकि गड्ढों के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी(जमुई)। चकाई-देवघर एनएच-333 पर इन दिनों कई जगहों पर सड़क पर गड्ढा बन गया है। पिछले लगभग एक महीने से यहां यही स्थिति है, या यूं कहा जा सकता है कि सड़क गड्ढों में धीरे-धीरे समा रहा है।
आश्चर्य की बात यह है कि नेशनल हाईवे के अधिकारी और अभियंता इस मामले में लापरवाह बने हुए हैं, जबकि इन गड्ढों में गिरकर प्रतिदिन बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
साथ ही चार पहिया वाहन भी असंतुलित हो रहे हैं। चकाई चौक से ठीक आगे बढ़ने पर भारत गैस गोदाम के समीप बीच सड़क पर लगभग सौ फीट तक एक दर्जन बड़े-छोटे गड्ढे बन गए हैं। पिछले महीने लगातार हो रही वर्षा के कारण इन गड्ढों में पानी भर जाता था और बाइक सवार इसमें दुर्घटनाग्रस्त हो जाते थे।
नेशनल हाईवे रहने के कारण इस मार्ग पर वाहनों की गति बहुत अधिक रहती है। ऐसे में बाइक सवार और अन्य वाहन चालकों को पता नहीं चल पाता है और वे लोग लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
एक महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने सड़क मरम्मती को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में शायद नेशनल हाईवे बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।
इधर से गुजरने वाले स्थानीय लोगों एवं यात्रियों का कहना है कि अगर जल्द गड्ढों को नहीं भरा गया तो किसी भी समय कोई बाइक सवार या अन्य वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर मौत के मुंह में समा सकते हैं।
इन गड्ढों के पास सुरक्षा का कोई सूचना बोर्ड या ड्रम भी नहीं लगाया गया है। यह नेशनल हाईवे के अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से अविलंब सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।