Jamui: दो बच्चों की मां रॉन्ग नंबर पर युवक को दे बैठी दिल, यूपी से भागकर आई बिहार; अब पुलिस को लगाया फोन
एक ओर जहां पाकिस्तान से सरहद पार कर नेपाल के जरिए भारत में अवैध तरीके से घुसी सीमा हैदर और भारत के सचिन की प्रेमी कहानी की पूरे देश में चर्चा है। वहीं दूसरी ओर बिहार में रॉन्ग नंबर एक इंटरस्टेट लव स्टोरी सामने आई है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से दो बच्चों के साथ घर छोड़कर भागी हुई एक महिला ने...

संवाद सहयोगी, जमुई: एक ओर जहां पाकिस्तान से सरहद पार कर नेपाल के जरिए भारत में अवैध तरीके से घुसी सीमा हैदर और भारत के सचिन की प्रेमी कहानी की पूरे देश में चर्चा है। वहीं, दूसरी ओर बिहार में रॉन्ग नंबर एक इंटरस्टेट लव स्टोरी सामने आई है।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से दो बच्चों के साथ घर छोड़कर भागी हुई एक महिला ने बुधवार को पुलिस को फोनकर खुद के बंधक होने की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने महिला को भछियार मोहल्ला से बरामद कर लिया।
महिला का आरोप 9 महीनों से बंधक बनाकर रखा
हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद जब इसकी छानबीन की गई तब यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग और शादी से जुड़ा निकला। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के भछियार निवासी अजय कुमार पासवान के घर से उत्तर प्रदेश की कुशीनगर निवासी नेहरू निशा नामक महिला को बरामद किया गया।
महिला का आरोप है कि पिछले 9 महीनों से अजय कुमार पासवान और उसके स्वजन उसे बंधक बनाए हुए हैं। जबकि अजय कुमार पासवान ने बताया कि दोनों ने प्रेम के बाद एक-दूसरे से शादी की थी।
रॉन्ग नंबर पर शुरू हुई बात
अजय ने बताया कि रॉन्ग नंबर डायल होने के बाद हम दोनों की पहली बार बात हुई थी, जिसके बाद वह मिस्ड कॉल करती थी और वह उसे फोन करता था। फिर इस तरह दोनों की बातचीत शुरू हो गई और उसने अपने बारे में सब कुछ बताया।
पति से किया झगड़ा फिर भागकर प्रेमी से की शादी
अचानक इसी बीच उसका अपने पति के साथ झगड़ा हो गया और वह भागकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन चली आई। जहां से उसने मुझे फोन किया और मेरा पता पूछा। मैंने उसे अपना पता नहीं बताया तब उसने कहा कि वह बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगी, जिसके बाद मैंने उसे अपना पता दे दिया और वह जमुई चली आई।
यहां आने के बाद भी लगातार 10 दिनों तक मैंने उसे अपने साथ नहीं रखा। अलग-अलग होटल में उसे रखता रहा। 25 नवंबर 2022 को हमने आपसी सहमति से मोकामा के मंदिर में शादी कर ली।
अब अचानक उसे क्या हुआ है और मुझ पर आरोप लगा रही है, यह मुझे नहीं पता। फिलहाल पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई है और पूछताछ कर रही है।
इधर, नगर थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई थी। बाद में महिला राजी खुशी से घर चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।