मेगा ब्लाक आज, रेल परिचालन रहेगी प्रभावित
संवाद सूत्र सिमुलतला (जमुई) सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर नव निर्मित ब्रिज निर्माण के लिए गार्डर चढ़ाने को लेकर चार घंटे का अप और डाउन रेल लाइन में रविवार को मेगा ब्लाक लिया गया है। ब्लाक का असर रेल परिचालन पर पड़ेगा। यात्री अपनी यात्रा उस अनुसार तय कर लें। कार्य को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है।

फोटो 11 जमुई-8
-सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर लिया गया है ब्लाक
-चार घंटे अप व डाउन लाइन में ब्लाक, कई गाड़ी रद व परिचालन प्रभावित
संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर नव निर्मित ब्रिज निर्माण के लिए गार्डर चढ़ाने को लेकर चार घंटे का अप और डाउन रेल लाइन में रविवार को मेगा ब्लाक लिया गया है। ब्लाक का असर रेल परिचालन पर पड़ेगा। यात्री अपनी यात्रा उस अनुसार तय कर लें। कार्य को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है।
ब्लाक तय समय में समाप्त करने को लेकर दर्जनों की संख्या में रेल कर्मियों की एक टीम सिमुलतला पहुंच चुकी है। एक क्रेन भी पहुंच गया है। कार्य का नेतृत्व और मार्गदर्शन देने के लिए आसनसोल रेल मंडल से वरीय रेल अधिकारी मौजूद रहेंगे। मेगा ब्लाक के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को रद किया गया है। सिमुलतला स्टेशन में रैम फूट ओवर ब्रिज का कार्य होना है। इसके लिए चार गार्डर चढ़ाया जाएगा। सुबह 7:15 बजे से लेकर 11:15 बजे तक ब्लाक लिया जाएगा। मेगा ब्लाक के कारण 03769 जसीडीह-झाझा मेमू स्पेशल जसीडीह और झाझा खंड के बीच रद रहेगी। 03561 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू स्पेशल जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच रद रहेगी। 03564 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू स्पेशल बैद्यनाथधाम और जसीडीह के बीच रद रहेगी। वहीं 13508 गोरखपुर-आसनसोल के समय को 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 03572 मोकामा-जसीडीह मेमू स्पेशल के समय को 180 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा जबकि 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस को 40 मिनट के लिए पूर्व मध्य रेलवे में उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।