सोनी के हत्यारे की गिरफ्तारी शीघ्र करे मधुबनी प्रशासन
जमुई। प्रखंड मुख्यालय के समीप चंद्रपुरा गांव में सोमवार को पीपुल्स पावर के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
जमुई। प्रखंड मुख्यालय के समीप चंद्रपुरा गांव में सोमवार को पीपुल्स पावर के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पीपुल्स पावर के मुंगेर प्रमंडलीय अध्यक्ष अनुराग सिंह ने कहा कि मधुबनी जिला के कलुआही थाना क्षेत्र के मोहन यादव की 13 वर्षीय पुत्री सोनी के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या गांव के ही मनचलों द्वारा कर दी गई। एक तरफ सरकार जहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का बड़े-बड़े दावे पेश कर रही है तो दूसरी तरफ बेटियों के साथ हैवानियत किया जा रहा है। प्रदेश में अपराधी, गैंग रेप, दुष्कर्म जैसी घटना हो रही है, लेकिन पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बनी। अनुराग सिंह ने कहा कि यदि हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द नहीं की जाती है तो पीपुल्स पावर पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।